महिला टीचर और छात्र के बने अवैध संबंध, पति बना अड़चन तो फिर क्या होना था #उतार दिया मौत के घाट मामला दर्ज।
हरियाणा के पानीपत में एक 30 वर्षीय महिल ट्यूशन टीचर ने अपने 19 वर्षीय छात्र के सा मिलकर अपने पति की बेरहमी से हत्या कर दी. मृत का शव उसके घर से बरामद किया गया है. पुलिस जांच में पाया कि मृतक के सिर पर किसी भार वस्तु से वार किया गया था. साथ ही उसके हापांव भी बांधे गए थे. पुलिस ने इस संबंध में मृतक क पत्नी और उसके छात्र को गिरफ्तार कर लिया मामला टीचर और छात्र के बीच अवैध संबंध का है.
वारदात समालखा इलाके की है. पुलिस मुताबिक समालखा में दलबीर सिंह नामक युव खाद्य एवं आपूर्ति विभाग में काम करता थ करीब 4 वर्ष पूर्व उसका विवाह रोहतक निवास अमिता के संग हुआ था. अब उनकी एक बेटी भी अमिता ने पोस्ट ग्रेजुएशन किया था. वो पढ़ने काफी तेज थी. लिहाजा पिछले कुछ माह से व उसके पड़ोस में रहने वाले एक ITI के छात्र अमित क ट्यूशन पढ़ा रही थी.
वक्त बीतते बीतते ना जाने कब अमिता और उस छात्र अमित के बीच अवैध संबंध हो गए. कुछ दि बाद यह बात दलबीर के परिजनों को पता चल ग दलबीर और अमिता के बीच इस बात को ले काफी विवाद हुआ. दलबीर ने वहां से कमरा बद दिया और दूसरी जगह शिफ्ट हो गया. इस बात अमिता गुस्से से भर गई. उसने दलबीर को रास्ते हटा की योजना बना डाली.
अपने प्लान के मुताबिक अमिता ने 18 दिसम्बर दिन अमित को फोन कर अपने कमरे पर बुलाया. फि दलबीर को चाय में डालकर नशे की गोली दे द दलबीर बेहोश हो गया. अमिता और अमित ने उस हाथ-पांव बांध दिए. लेकिन वो होश में आ गया हाथ-पांव बंधे होने की वजह से उसने विरोध किय तभी अमिता और अमित ने उसके सिर पर डंडे से क वार कर डाले. जिससे मौके पर ही उसकी मौत ह गई.
हत्या के तीन दिन बाद पुलिस ने दलबीर का श उसके कमरे से बरामद किया. जबकि उसकी आरोप पत्नी अमिता वहां से फरार हो गई. पुलिस मुताबिक अमिता और उसका प्रेमी भागकर जय पहुंचे और वहां से अजमेर, छत्तीसगढ़ और पंजाब जाक के होटल में रहे. पुलिस को छानबीन से पता चल कि दलबीर के एटीएम से रुपये भी निकाले जा रहे थे
इसके बाद दोनों हरियाणा के रोहतक जा पहुंचे औ वहां सेक्टर-4 में एक कमरा किराए पर लेकर रहने ल मंगलवार को उनकी ख़बर क्राइम टीम को मिल इसके बाद पुलिस ने दबिश देकर दोनों को गिरफ्त कर लिया. पकड़े जाने पर दोनों ने अपना गुनाह कुबू कर लिया. इस संबंध में मोहनगढ़, जींद निवासी ईश्व सिंह ने थाना समालखा में केस दर्ज कराया वादी मृतक दलबीर का चचेरा भाई है.
कोई टिप्पणी नहीं