,,,,,हेबानियत के पुजारी से कब मासूमो को मिलेगी निजात#,,,✒10 साल की मासूम के साथ कृत्य काम का प्रयास।
शिवपुरी। खबर जिले के पिछोर के ग्राम गरेंठा में विगत रात्रि एक दस वर्षीय बालिका को पड़ौस में रहने वाला आरेापी धर्मेंद्र जाटव बहला फुसला कर अपने साथ घर ले गया। जहां आरोपी ने बालिका के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया, लेकिन बालिका के चीखने चिल्लाने से आसपास के लोग एकत्रित हो गए और आरोपी बालिका को वहां छोडक़र भाग निकला। पुलिस ने इस मामले में आरोपी धर्मेंद्र जाटव के खिलाफ भादवि की धारा 354 सहित 7/8 पीसीएसओ एक्ट के तहत कायमी कर ली और आरोपी की तलाश शुरू कर दी।

कोई टिप्पणी नहीं