प्रभारी मंत्री ने आवेदकों के साथ फर्श पर बैठकर किया भोज।
शिवपुरी, / खाद नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने जनसमस्या निवारण एवं अंत्योदय मेले के कार्यक्रम के तहत विभिन्न विभागों के स्टॉलों के निरीक्षण उपरांत शिविर में आए आवेदकों के बीच नीचे फर्श पर बैठकर सामूहिक भोज किया। इस दौरान उन्होंने उपस्थित जनसमुदाय से रोजमर्रा की समस्याओं के संबंध में जानकारी ली और उपस्थित अधिकारियों को निराकरण करने के निर्देश दिए।

कोई टिप्पणी नहीं