pub-7443694812611045 सीएम कमल- नाथ जी का आभार व्यक्त ,,,,,,,,✒पुलिसकर्मी साप्ताहिक अवकाश पाकर हुए गदगद-shivpuri news - Agnichakra

सीएम कमल- नाथ जी का आभार व्यक्त ,,,,,,,,✒पुलिसकर्मी साप्ताहिक अवकाश पाकर हुए गदगद-shivpuri news


शिवपुरी/ पुलिस विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी अब बड़े खुश है कि सप्ताह में एक दिन वे अवकाश का उपयोग कर अपने परिवार के साथ भरपूर समय दे सकेंगे। इस अवकाश के मिलने से उनकी पारिवारिक जवाबदारियों की चिंता भी कम होगी और चिंता मुक्त होकर अपना कार्य और बेहतर तरीके से कर सकेंगे। यह बात शिवपुरी कोतवाली में पदस्थ उपनिरीक्षक श्री रामेश्वर शर्मा ने की।
श्री रामेश्वर शर्मा का कहना है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने पुलिसकर्मियों के लिए एक दिन का साप्ताहिक अवकाश देकर पुलिसकर्मियों के लिए बहुत बड़ा तौहफा दिया है। इस साप्ताहिक अवकाश को पाकर पुलिसकर्मी गदगद है। इस अवकाश के मिलने से जहां परिवार की जिम्मेदारियों का अच्छे से निर्वाहन कर सकेंगे। वहीं चिंता मुक्त होकर अपनी ड्यूटी बेहतर तरीके से कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि पूर्व में अवकाश न मिलने पर परिवार में तनाव की स्थिति रहती थी, परिवार के कार्य नहीं हो पाते थे और हमेशा चिंता बनी रहेती थी, लेकिन अब मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी ने साप्ताहिक अवकाश देकर वे चिंता मुक्त होकर अपनी ड्यूटी दे रहे है। इसके लिए पुलिसकर्मी मुख्यमंत्री के प्रति

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.