pub-7443694812611045 (खेल जगत) दीपक जैन स्मृति में संभाग स्तरीय T20 मैच का हुआ समापन ।। शिवपुरी विनायक को 1रन से हराकर गुना राहुल एलेवन बनी फाईनल विजेता। महिला डांसर ने जम कर दर्शको एकत्रित कर रखा लास्ट समय में ग्राउंड हुआ फुल लोगो ने तहसील परिसर की बिल्डिंग के ऊपर बैठकर तो किसी ने पेड़ पर बैठकर मैच का आनंद लिया।।।। - Agnichakra

(खेल जगत) दीपक जैन स्मृति में संभाग स्तरीय T20 मैच का हुआ समापन ।। शिवपुरी विनायक को 1रन से हराकर गुना राहुल एलेवन बनी फाईनल विजेता। महिला डांसर ने जम कर दर्शको एकत्रित कर रखा लास्ट समय में ग्राउंड हुआ फुल लोगो ने तहसील परिसर की बिल्डिंग के ऊपर बैठकर तो किसी ने पेड़ पर बैठकर मैच का आनंद लिया।।।।


खेल जगत)  दीपक जैन स्मृति में संभाग स्तरीय T20 मैच का हुआ समापन ।।   शिवपुरी विनायक को 1रन से हराकर गुना राहुल एलेवन बनी फाईनल विजेता। महिला डांसर ने जम कर दर्शको एकत्रित कर रखा  लास्ट समय में ग्राउंड हुआ फुल लोगो ने तहसील परिसर की बिल्डिंग के ऊपर बैठकर तो किसी ने पेड़ पर बैठकर मैच का आनंद लिया।।।। 

अग्निचक्र मीडिया  न्यूज़  रन्नौद -जिले के रन्नौद तहसील में संभाग स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 3 जनवरी से शुरु हुआ था जिसमे संभाग स्तर की 32 टीमो ने भाग लिया ,जिसका आज फाईलन बडा ही मुकाबला शिवपुरी विनायक बनाम गुना के बीच बडा दिलचस्प मुकावला दर्शकों को देखने मिला।
 ,शिवपुरी ने टॉस जीतकर गुना को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया गुना शुरुआत ठीक नही रही जल्दी दो विकिट खो दिये। चौथे विकेट के लिए गुना की ओर अच्छी पार्टनर शिप हुई जिसमे समर  24 रन और गजेंद्र 37 रन का योगदान दिया गुना टीम 19 ओवर मै 122 रन वनाकर ऑल आऊट हो गई, जीत के लिए शिवपुरी को 123 रन की जरूरत थी।।
शिवपुरी की ओर शुरुआत अच्छी हुई दूसरे ओवर मै शिवपुरी 16 रन एक विकिट इसके बाद दूसरे विकेट की पार्टनर शिप 44.रन की हुई शिवपुरी स्कोर पीछे करते हुऐ आखरी ओवर 10 रन की जरूरत थी एक वाल पर छक्का लगाकर टीम के लिए 5 गेंद में 6 रन की जरूरत थी दो बाल डाट निकाल दी इसके बाद तीन गैंद में 5 रन की जरूरी थी एक गैंद में दो रन की जरूरत थी लेकिन बल्लेबाज चौका मारने के चक्कर मै बाऊडी पर कैच आऊट हो गया।।
इस तरह  गुना एक रन से फाईलन मुकाबला जीतकर टूर्नामेंट विजेता रही है मैैन आफ द मैच समर को और मैन आफ दा टूर्नामेंट का खिताब  गजेंद्र को पूरे टूर्नामेंट मै 136रन एंव 14 विकेट हाशिल किये । टूर्नामेंट  ट्राफी एंव 31 हजार रूपये एंव उपविजेता 16हजार रूपये अतिथि योगेंद्रसिंह रघुवंशी जिला पंचायत सदस्य, जिला किसान मोर्चा उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह सिकरवार, काँग्रेस किसान जिला अध्यक्ष सुरेश सिंह ,रन्नौद मंडी पूर्व अध्यक्ष जयकिशन मांझी,लक्ष्मण सिंह गुर्जर सरपंच, हरवीर रघुवंशी, विपिन शर्मा ,वीरेन्द्र यादव, श्यामवीर सिंह रजावत ब्रजकिशोर शिवहरे आशीष गुर्जर  नरेश ओझा सुरेन्द्र जाट     टूर्नामेंट कमेंटी अध्यक्ष सहजाद पठान, कोषाध्यक्ष गोवर्धन  कुशवाहा, सचिव जीतू तिवारी ।।


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.