उधारी के रुपए वापस मांगने पर युवक पर जानलेवा हमला-,,,,,,,✒यह तो बो कहाबत हो गई चोरी ऊपर से सीना जोरी।
शिवपुरी। कोतवाली थाना क्षेत्र के तहत वन विभाग कार्यालय के सामने ग्वालियर वायपास शिवपुरी पर एक युवक पर सरिए से जानलेवा हमला बोल दिया। मामला उधारी के रुपए वापस मांगने को लेकर बताया जा रहा है। पुलिस ने केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
अर्जुन पुत्र मुन्नासिंह गुर्जर निवासी करोंदी कॉलोनी शिवपुरी ने पुलिस को शिकायत में बताया कि उसने प्रदीप धाकड़ को कुछ रुपए उधार दिए थे। 25 जनवरी को वन विभाग कार्यालय के सामने ग्वालियर वायपास पर प्रदीप धाकड़ निवासी हयात होटल के सामने मिल गया। उसके साथ उसका साथी अंशुल धाकड़ भी था। जब प्रदीप से उधार दिए गए रुपए वापस मांगे तो वह गाली-गलौंज करने लगा और रुपए देने से इंकार कर दिया। युवक के साथ मौजूद अंशुल धाकड़ को बुला लिया। अंशुल ने लोहे के पाइन व प्रदीप ने तलवार से उस पर हमला बोल दिया जिससे वह चोटिल हो गया। घटना के बाद युवक वहां से भाग गए। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया और आरोपितों के विरुद्ध केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

कोई टिप्पणी नहीं