pub-7443694812611045 आमोलपठा वन चौकी क्षेत्र में कोपरा का परिवहन करते दो डंपर जब्त-।लगातार बड़ी कार्यवाई जारी नए डिप्टी रेंजर के आते ही व रेंजर अनुराग तिवारी के निर्देश में कार्यवाई से माफियाओ में दहशत।। फोरेस्ट विभाग की टीम ने एक माह के भीतर की 10 डंपरों पर कार्रवाई को दिया अंजाम - Agnichakra

आमोलपठा वन चौकी क्षेत्र में कोपरा का परिवहन करते दो डंपर जब्त-।लगातार बड़ी कार्यवाई जारी नए डिप्टी रेंजर के आते ही व रेंजर अनुराग तिवारी के निर्देश में कार्यवाई से माफियाओ में दहशत।। फोरेस्ट विभाग की टीम ने एक माह के भीतर की 10 डंपरों पर कार्रवाई को दिया अंजाम






शिवपुरी/अामोलपठा। करैरा व परिक्षेत्र के अंतर्गत
आमोलपठा वन चौकी क्षेत्र में शुक्रवार की रात वन विभाग की टीम ने दो डंपरों को
कोपरा का उत्खनन करते हुए जब्त किए हैं।
करैरा रेंजर अनुराग तिवारी के निर्देशन में
आमोलपठा वन चौकी प्रभारी डिप्टी रेंजर नवलकिशोर शर्मा को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई तो फोरेस्ट बल दल के साथ बताए गए स्थान पर पहुंचे तो कोपरा से भरे दो डंपर उकायला बीट के जंगल से भरकर आ रहे थे। तभी वन विभाग टीम ने दोनों डंपरों को पकड़कर जब्त कर कार्रवाई की गई।
आमोलपठा वन चौकी प्रभारी डिप्टी रेंजर नवलकिशोर शर्मा ने प्रभार संभालते ही चौथी कार्रवाई में फिर दो डंपर पकडे गए हैं दोनों डंपरों को पकड़कर वन अपराध कायम कर आमोलपठा पुलिस चौकी मे रखे गए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.