दुकान का ताला तोड़कर चुरा ले गए 42 हजार का सामान-।जिले में आये दिन हो रही बारदात में नही लग रहे मुख्य एविडेंस
शिवपुरी। नरवर थाना क्षेत्र के तहत चोरों ने बीते रोज एक दुकान का ताला तोड़कर करीब 42 हजार रुपए के सामान पर हाथ साफ कर दिया। मामले में पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी
है।
दुकान मालिक राजमल पुत्र हरगोविंद जैन निवासी छोटा बाजार नरवर ने पुलिस को शिकायत में बताया कि उसकी धुवाई
चौराहा माधौ चौक पर परचून की दुकान है। 21 फरवरी को रोज की ही तरह वह दुकान बंद कर घर चला गया। सुबह जब वापस आया तो देखा कि दुकान का ताला टूटा हुआ पड़ा है जिस पर उसने दुकान का शटर उठाकर देखा तो सारा सामान बिखरा हुआ पड़ा
था। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और
जांच-पड़ताल के बाद फरियादी की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है। फरियादी ने पुलिस को बताया कि चोर उसकी दुकान से करीब 42 हजार का सामान चुराकर ले गए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं