जुड़वां भाइयों का मर्डर, ट्यूशन पढ़ाने वाले टीचर ने दिया आइडिया, उसी ने किडनैपरों से कहा- इसके बाप के पास बहुत पैसा है..., बजरंग दल के क्षेत्रीय संयोजक के भाई ने दिया अंजाम 20 लाख फिरौती मिलने के बाद जुड़वां भाइयों को पानी में डुबो-डुबोकर दे दी मौत
(मध्यप्रदेश)। चित्रकूट में दो जुड़वां भाइयों के मर्डर केस की परतें खुलती जा रही हैं। पुलिस के अनुसार, इस वारदात का आइडिया देने वाला कोई और नहीं बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने वाला टीचर ही है। उसी ने किडनैपरों से कहा था कि बच्चों के पिता के पास बहुत पैसा है। इसके बाद बजरंग दल के क्षेत्रीय संयोजक के आरोपी भाई ने इस वारदात की पूरी कहानी रची थी। बता दें कि 12 फरवरी को इन जुड़वां बच्चों का उन्हीं की स्कूल बस को गनप्वाइंट पर रुकवाकर दिनदहाड़े अपहरण कर लिया गया था। किडनैपर्स ने बच्चों के पिता से दो करोड़ की फिरौती मांगी थी। जिसके बाद पिता ने 20 लाख रुपए दे भी दिए थे, लेकिन अपराधियों ने बच्चों को पानी में डुबो-डुबोकर मौत के घाट उतार दिया। आइए जानते हैं पूरा मामला....
जंजीर से बांधकर पानी में फेंका था बच्चों को
- मर्डर के इस मामले में रीवा रेंज के आईजी चंचल शेखर ने बताया, बच्चों के पिता ब्रजेश रावत ने फिरौती की रकम अपहरणकर्ताओं को देने के लिए यूपी पुलिस से संपर्क किया था, मध्य प्रदेश पुलिस से नहीं। किडनैपर्स ने शुरू में 4 दिन तक बच्चों को जगह बदल-बदलकर रखा था।
- उन्होंने कहा कि 20 लाख फिरौती मिलने के बाद भी जुड़वां भाइयों की पानी में डुबोकर मर्डर कर दिया गया। बांदा जिले के मरका घाट में मंदिर के पास दोनों भाइयों को पहले जंजीर से बांधा, फिर एक और जंजीर से पत्थर बांधकर घाट के नीचे फेंक दिया गया।
ट्यूशन टीचर ने दिया था किडनैपिंग का आइडिया
- पुलिस ने बताया कि सीतापुर का रहने वाला ट्यूशन टीचर रामकेश यादव इन बच्चों को भी ट्यूशन पढ़ाने के लिए घर जाता था। उसने ही अपने साथियों को बताया था बच्चों के पिता के पास बहुत पैसा है।
- 13 फरवरी को दो करोड़ रुपए की फिरौती के लिए अपहरणकर्ताओं ने बच्चों के परिजनों को फोन किया था। बच्चों से पिता की 18-19 फरवरी को शाम 4 बजे के आसपास बात भी कराई गई थी।
बजरंग दल के क्षेत्रीय संयोजक का भाई है मास्टरमाइंड
- पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी और घटना का मास्टरमाइंड पदम शुक्ला उर्फ रामकरण शास्त्री है। पदम का छोटा भाई विष्णुकांत उर्फ छोटू बजरंग दल का क्षेत्रीय संयोजक है। जिस बाइक से अपहरण हुआ उसकी नंबर प्लेट पर रामराज्य और बोलेरो में भाजपा का झंडा लगा था।
- हालांकि रीवा रेंज के आईजी चंचल शेखर ने बताया कि पदम शुक्ला और उसके भाई विष्णुकांत को लेकर बजरंग दल के विभाग संयोजक सचिन शुक्ला ने बयान जारी किया है। उन्होंने बताया कि पदमकांत व विष्णुकांत से दल का कोई संबंध नहीं है।

जय हिंद
जवाब देंहटाएंजय हिन्द
जवाब देंहटाएं