,,,मध्यप्रदेश के कोलारस विधान सभा में चल रहे ,,,,,,,✒के पी एल टूनामेंट का फाइनल मुकाबला 25 फ़रवरी को दिल्ली की चीयर गर्ल्स थिरकेंगी के पी एल में। सिंधिया भी रहेंगे मोजूद
कोलारस-नगर में चल रही आईपीएल की तर्ज पर कोलारस प्रीमियर लीग में कल फाइनल मुकाबला दिल्ली vs इंदौर के मध्य खेला जाएगा कार्य्रकम के मुख्य अतिथि सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया होंगे कल के इस मैच का मुख्य आकर्षण का केंद्र दिल्ली की चीयर गर्ल्स ग्राउंड पर थिरकती नजर आएगी आयोजक जयपाल जाट ने जानकारी देते हुए बताया की विगत 16 फरवरी से यह कोलारस प्रीमियम लीग 20-20 टूनामेंट चल रहा है जिसका फाइनल कल दिल्ली vs इंदौर के बीच खेला जाएगा जिसके मुख्यअतिथि सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया होंगे इस टूनामेंट का आज के मुख्य आकर्षण का केंद्र दिल्ली की चीयर गर्ल्स रहेगी अंतराष्ट्रीय अंपायर मोहम्मद रफी कल एमपायेरी करते नजर आएंगे विनर टीम को कमेटी की तरफ से 1 लाख व उपविजेता टीम को 50 हजार रुपए का पुरुस्कार दिया जाएगा है मेन ऑफ द सीरीज 21 हजार रुपए रखी गई है

कोई टिप्पणी नहीं