लोधी मौहल्ले से पुलिस ने पकडेे दर्जन भर जुआरी, 6लोगों पर कायमी की खबर ,4शासकीय शिक्षकों के शामिल होने की खबर✒ जिम्मेदाराना लोगो द्वारा सरकार के नुमाइंदों बचाने का हर दम प्रयास जारी ।देखना यह होगा कि कहा तक खिलते है गुल
कोलारस पुलिस द्वारा आज दोपहर के समय कोलारस नगर के लोधी मौहल्ला जगतपुर में एक जुऐ के फड़ पर कार्यबाही करते हूए उक्त समय के दौरान लगभग एक दर्जन लोगों को उठाया गया . जिनमें 4 शासकीय शिक्षकों के शामिल होने की भी खबर है.।
सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस द्वारा मामले को सांठ-गांठ कर रफा-दफा करने का प्रयाार किया जा रहा था लेकिन मामले की भनक मीडियाकर्मीयों को लगने के चलते पुलिस कार्यबाही कर रही है लेकिन इसमें कई लोगों को बचाने का प्रयास पुलिस द्वारा किये जाने की भी संकेत आ रहे है.
फिलहाल समाचार लिखे जाने तक मामला दर्ज नहीं हुआ है .।

कोई टिप्पणी नहीं