Home
/
Shivpuri
/
भारी आक्रोश में चल रहा हर भारतीय नगरिक रन्नौद में बजरंग दल ने पाकिस्तान का झंडा के साथ आतंकवाद का पुतला दहन किया जताया आक्रोश।। दिन में रैली निकाल कर व पुतला जलाया एवं शाम को 6 :30 बजे श्रद्धांजलि रन्नौद गांधी पार्क पर अर्पित की गई
भारी आक्रोश में चल रहा हर भारतीय नगरिक रन्नौद में बजरंग दल ने पाकिस्तान का झंडा के साथ आतंकवाद का पुतला दहन किया जताया आक्रोश।। दिन में रैली निकाल कर व पुतला जलाया एवं शाम को 6 :30 बजे श्रद्धांजलि रन्नौद गांधी पार्क पर अर्पित की गई
रन्नौद /शिवपुरी
जम्मू कश्मीर के पुलवामा के अवंतीपुरा में गुरुवार को हुई सीआरपीएफ के काफिले पर कायराना हमले के विरोध में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा रन्नौद बस स्टेंड पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की जिसमें बजरंग दल के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे श्रद्धांजलि सभा में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के प्रखंड अध्यक्ष मनोज सिंह जाट ने सभी शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए भारत की सरकार और माननीय प्रधानमंत्री जी से मांग की है की है कि लोकसभा चुनाव मै ध्यान न देते हुऐ पाकिस्तान मै शौक सभा होना चाहिए ,रन्नौद मै बजरंग दल सैकड़ों कार्यकर्ता ओ ने पाकिस्तान मुरादाबाद और आतंकवाद मुरादाबाद के जमकर नारे लगाऐ, भारत के विकास को कुछ समय के लिए रोक दे श्री राम जी की भव्य मंदिर निर्माण को भी कुछ समय के लिए विराम दे दे और पेट्रोल के दाम भी दुगने लीटर बढ़ा दे लेकिन हमारे देश के वीर शहीदों की की मौत का बदला जरूर पापी पाकिस्तान से ले ले यह मांग विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल और सकल हिंदू समाज द्वारा भारत सरकार से की है कार्यक्रम में युवाओं में पापी पाकिस्तान के प्रति अपना रोष था पाकिस्तान के झंडे को बीच रोड पर डालकर उस पर से अनेकों गाड़ियों का निकालकर पाकिस्तान का झंडा के साथ आतंकवाद पुतला दहन किया गया कार्यक्रम , आदि के साथ सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।।
इनका कहना है
बॉक्स बन्टी जाट बजरँग दल अध्यक्ष रन्नौद
आज समस्त बजरँग दल के सदस्य ने रन्नौद में रैली निकाल कर पाकिस्तान के प्रति आक्रोश व्यक्त किया है और पुतला दहन कर और सरकार से मांग की है जल्द पाकिस्तान को ईठ का जबाब पत्थर से दे और जो जिम्मेदाराना लोगो द्वारा उक्त बारूद से लेस गाड़ी को पार कराया है सबसे पहले उनको बीच बाजार में ला कर कड़ी से कड़ी सजा दी जाये और देश के गद्दार है उक्त लोगो ने कृत्य काम किया उनके दोनों हाथ व दोनों पैर काट दिए जाये जिससे हमारे शहीद जवानो को ठंडक ए सुकून पहुचे।।।

कोई टिप्पणी नहीं