pub-7443694812611045 पांच अलगाववादी नेताओं की सुरक्षा हटाई, गिलानी पर मेहरबानी क्यों।देखना यह होगा कि गिलानी पर क्या टर्न लिया जाता है या करेंगे मामले से नजर अंदाज - Agnichakra

पांच अलगाववादी नेताओं की सुरक्षा हटाई, गिलानी पर मेहरबानी क्यों।देखना यह होगा कि गिलानी पर क्या टर्न लिया जाता है या करेंगे मामले से नजर अंदाज


 February 17, 2019  News Mail Today  0 Comments
जम्मू कश्मीर. पुलवामा में हुए आतंकी हमले के 5 अलगाववादी नेताओं की केन्द्र सरकार ने सुरक्षा वापिस ले ली है लेकिन सैय्दय गिलानी की फिलहाल वापिस नहीं ली गयी है हो सकता है अगली सूची में शायद उनकी सुरक्षा वापिस ले ली जाये। भारत के करदाताओं के पैसे से खर्च सुरक्षा दी जा रही है हमेशा पाक का राग अलापने वाले की सुरक्षा हटाने की चर्चा काफी पहले की जा रही हैं। शब्बीर शाह, मीरवाइज उमर फारक, अब्दुल गनी बट्ट,बिलाल लोन, हाशिम कुरेशी आदि हुरिर्यत नेताओं की सुरक्षा में लगे जवानों को हटा लिया गया।
हालांकि जम्मू-कश्मीर प्रशासन के इस आदेश में पाकिस्तान परस्त और अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी का नाम नहीं है। प्रशासन के इस फैसले के बाद आज शाम तक इन्हें दी गई सारी सुरक्षा, सारी सरकारी सुविधाएं वापस ले ली जाएंगी।सरकार के इस फैसले के बाद अब किसी भी अलगाववादी नेता को सरकारी खर्चे पर किसी तरह की सुरक्षा मुहैया नहीं कराई जाएगी। रिपोर्ट के मुताबिक हुर्रियत के इन अलगाववादी नेताओं को राज्य सरकार ने लगभग 10 साल पहले सुरक्षा मुहैया कराई थी, जब ये नेता घाटी में कथित तौर पर आतंकियों के निशाने पर आए थे।
राज्य सरकार की ओर से मिली गाड़ियां, कारें वापस
जम्मू-कश्मीर प्रशासन के इस आदेश के बाद इन्हें राज्य सरकार की ओर से मिली गाड़ियां, कारें वापस ले ली जाएंगी. सरकारी सूत्रों ने कहा कि पुलिस इस बात की समीक्षा करेगी कि क्या इन पांच अलगाववादी नेताओं के अलावा किसी दूसरे अलगाववादी नेता को सरकारी सुरक्षा मिली है, अगर समीक्षा में ऐसे किसी भी नेता का नाम आता है तो उसकी भी सुरक्षा और सरकारी सुविधा वापस ली जाएगी।
बता दें कि पुलवामा में 40 जवानों की शहादत के बाद पूरे देश में इन अलगाववादी नेताओं की सुरक्षा वापस लेने की मांग उठी थी। भारत सरकार इन अलगाववादी नेताओं की सुरक्षा पर हर साल करोड़ों रुपये खर्च करती है। गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने 15 फरवरी को ही कहा था कि इन नेताओं की सुरक्षा वापस ली जाएगी। आज इस फैसले पर अमल करते हुए सरकार ने इनसे सभी सुरक्षा वापस ले ली है।


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.