pub-7443694812611045 जैन मुनि मुदित सागर जी का लापता को लेकर रन्नौद जैन समाज के लोगों ने प्रधानमन्त्री के नाम नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।। मुनि के अपहरण की जाँच को लेकर सौंपा ज्ञापन मुनि श्री मुदित महाराज के लापता होने पर रन्नोद जैन समाज ने मौन जुलूस निकाल कर दिया ज्ञापन - Agnichakra

जैन मुनि मुदित सागर जी का लापता को लेकर रन्नौद जैन समाज के लोगों ने प्रधानमन्त्री के नाम नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।। मुनि के अपहरण की जाँच को लेकर सौंपा ज्ञापन मुनि श्री मुदित महाराज के लापता होने पर रन्नोद जैन समाज ने मौन जुलूस निकाल कर दिया ज्ञापन









रन्नौद। शिवपुरी जिले के कस्वा रन्नौद में जैन मुनि मुदित सागर महाराज का लापता होने के संबंध में  रन्नौद जैन सामुदायिक के लोगों ने एकजुट होकर शांतिपूर्ण तरीके से।।
रन्नौद नायब तहसीलदार सत्येंद्र सिंह गुर्जर को भारत के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी एवं गुजरात के मुख्यमंत्री जी के



नाम ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन के माध्यम से कहा कि जैन समाज के धर्मगुरु मुदित सागर महाराज गुजरात के जूनागढ़ के जैन तीर्थ के गिरनार से अचानक लापता हो गए हैं। मुनि मुदित सागर महाराज 23 जनवारी 2019 को गिरनार के पहाड़ पर बंदना करने गए थे। लेकिन वहां से अभी तक वापस नहीं लौटे। जिससे पूरा देश चिंतित हैं समस्त भारतवर्ष सभी जैन इकाइयां इस बात से चिंतित हैं कि पहाड़ पर कुछ असामाजिक तत्वों ने डेरा डाल रखा है, जो कि मुनिराज का अहित कर सकते हैं, समाज के लोगों के अनुसार मुनि कहीं असामाजिक तत्वों के शिकार ना हो गए हों। ज्ञापन के माध्यम से मुनि के लापता होने पर उच्च स्तरीय जांच करके कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है। जिससे जैन समाज के आहत हुई भावनाओं पर मरहम लगाया जाए। ज्ञापन देने वालों में सैकड़ों की संख्या में सौंपा गया।

मुनि के अपहरण की जाँच को लेकर सौंपा ज्ञापन
 जैन समाज द्वारा ने रन्नौद जैन मंदिर से विरोध जुलूस मेन मार्किट बस स्टैंड  होता हुआ तहसील कार्यालय पहुँचा जहाँ पर नयाब तहसीलदार  सत्येंद्र सिंह गुर्जर  को प्रधान मंत्री के नाम ज्ञापन सौपा गिरावट तीर्थ क्षेत्र पर (जुनागण गुजरात) स्थित पर्वत पर वंदना हेतु गये थे लेकिन किस ने उनका अपहरण कर लिया उस सम्बन्ध में रन्नौद  जैन समाज ने  काली पट्टी बांधकर मौन जुलूस निकाला एवं अपराधियो पर कड़ी कार्यवाही की माँग कि और C.B.I जाँच कराकर कार्यवाही करे ताकि आगे ऐसी निंदनीय घटनाये न हो सम्पूर्ण जैन समाज रन्नोद इस घटना की निंदा करता है ज्ञापन सौंपने वालो में सभी समाज के व्यक्ति उपस्थित रहे आचार्य सुनील सागर जी महाराज के शिष्य मुदित सागर जी विगत एक सप्ताह से लापता है ।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.