pub-7443694812611045 किसानों से प्राप्त शिकायतों के निराकरण हेतु जिला स्तरीय कंट्रोल रूम गठित।अब देखना यह है कि उक्त कंट्रोल रूम से कहा तक किसानो की समस्या का निराकरण किया जा सकता है#अभी हाल ही में एक किसान की समस्या सुनने आये जिला सहकारी शिवपुरी बैंक से प्रभात सिंह ने#जब किसान के थोड़े से कर्ज पर यह कहा कोई बड़ी बात नही✒✒✒✒✒ क्या इस तरह से किसान से बोलने का अधिकार है क्या जिम्मेदार लोगो को। उक्त बात किसान ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कही कि मेने कर्ज लिया था परन्तु में बैंक में जा कर पूरा पैसा चुकता कर दिया और यह कहा से आया यह बात हमने जब शिवपुरी से आये शिकायत का निराकरण करने के लिए प्रभात जी से बात कि तो कहने लगे आपकी कोई बड़ी शिकायत नही और यह छोटी मोटी बात है सिस्टम की बजह से हुआ।उक्त बात किसान को पहले तो समझ नही आई जब कुछ समय बाद में दिमाग में बैठी तो आग बबूला हो गए। शिकायत का निराकरण करने के लिए प्रभात सिंह से बात की तो मामले से आनाकानी करने लगे और फोन काट दिया कई मर्तबा कॉल लगाने के बाद भी कोई जवाब नहीं मिला शिकायत का निराकरण करने आए ऐसे अधिकारी पर जिम्मेदार लोगों को कार्रवाई करना चाहिए शिकायत का निराकरण करने आए थे या फिर कुछ और।जो किसान से यह गलत शब्द का इस्तेमाल कर गए,,,,,,,,,,✒👇👆 - Agnichakra

किसानों से प्राप्त शिकायतों के निराकरण हेतु जिला स्तरीय कंट्रोल रूम गठित।अब देखना यह है कि उक्त कंट्रोल रूम से कहा तक किसानो की समस्या का निराकरण किया जा सकता है#अभी हाल ही में एक किसान की समस्या सुनने आये जिला सहकारी शिवपुरी बैंक से प्रभात सिंह ने#जब किसान के थोड़े से कर्ज पर यह कहा कोई बड़ी बात नही✒✒✒✒✒ क्या इस तरह से किसान से बोलने का अधिकार है क्या जिम्मेदार लोगो को। उक्त बात किसान ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कही कि मेने कर्ज लिया था परन्तु में बैंक में जा कर पूरा पैसा चुकता कर दिया और यह कहा से आया यह बात हमने जब शिवपुरी से आये शिकायत का निराकरण करने के लिए प्रभात जी से बात कि तो कहने लगे आपकी कोई बड़ी शिकायत नही और यह छोटी मोटी बात है सिस्टम की बजह से हुआ।उक्त बात किसान को पहले तो समझ नही आई जब कुछ समय बाद में दिमाग में बैठी तो आग बबूला हो गए। शिकायत का निराकरण करने के लिए प्रभात सिंह से बात की तो मामले से आनाकानी करने लगे और फोन काट दिया कई मर्तबा कॉल लगाने के बाद भी कोई जवाब नहीं मिला शिकायत का निराकरण करने आए ऐसे अधिकारी पर जिम्मेदार लोगों को कार्रवाई करना चाहिए शिकायत का निराकरण करने आए थे या फिर कुछ और।जो किसान से यह गलत शब्द का इस्तेमाल कर गए,,,,,,,,,,✒👇👆




शिवपुरी, / कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने जय किसान फसल ऋण माफी योजना के तहत किसानों से प्राप्त शिकायतों के निराकरण हेतु जिला स्तर पर कार्यालय उपायुक्त सहकारिता जिला शिवपुरी में कंट्रोल रूम का गठित कर अधिकारियों को नियुक्त किया है।
कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने बताया कि किसानों द्वारा लगातार शिकायतें की जा रही है कि प्रकाशित सूची में उनके द्वारा या तो ऋण प्राप्त नहीं किया गया है या दर्शाए गए ऋण की राशि में अंतर है। उक्त समस्याओं के निराकरण हेतु गठित दल में प्रभारी निरीक्षक श्रीमती विनीता सक्सेना(8770413206), सहायक ग्रेड-3 श्री अनिल सक्सेना(9584966072), सहायक ग्रेड-2 श्री शुभम शर्मा(8519039584), भृत्य श्री गुलाब कुशवाह एवं भृत्य श्री सुल्तान सिंह को नियुक्त किया गया है। जबकि कंट्रोल रूम में नियंत्रणकर्ता के रूप में सहायक पंजीयक अंकेक्षण श्री अखिलेश शुक्ला(8349766369) एवं अंकेक्षण अधिकारी श्री सी.एल.मौर्य(9993386290) होगें। उक्त दल प्रतिदिन प्रातः 10.30 बजे से शाम 05.30 बजे तक कार्यरत रहेगा। 
दल में कंट्रोल रूम के प्रभारी एवं जिन अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी गई है वह अनुविभाग स्तर से प्राप्त शिकायतों का एवं निराकरणों को प्रपत्र में भरकर कार्यालय आयुक्त सहकारिता मध्यप्रदेश विंध्याचल भवन के कंट्रोल रूम पर प्रतिदिन प्रस्तुत करेगा। साथ ही सहकारिता विभाग भोपाल द्वारा तैयार पोर्टल पर अपलोड करेगा। 

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.