अग्निचक्र न्यूज की खबर का असर एक बार फिर असर हुआ ।। रन्नौद थाना से तीन पुलिसकर्मियो का तबादला किया गया । जिसमे रणवीर यादव का भी नाम है जो आये दिन टैक्टर पकड़ कर छोड़ देते थे और थाना प्रभारी के नाम भी जम कर बटोरी है मलाई।
शिवपुरी/ रन्नौद : रन्नौद थाना में तीन पुलिसकर्मियो का फेर बदल किया गया है इसमें आरक्षक रणवीर यादव का भी नाम सामिल हुआ है उक्त पुलिस जवान के खिलाफ अग्निचक्र न्यूज में खबर को प्रमुखता से प्रकाशन किया था दरअसल आपको पुरे मामले से मुखातिब कराते हैं कि तिरपाल डाल कर पुलिस की खाकी वर्दी में जवान द्वारा अबैध बजरी का परिवहन करने की खबर के मामले आरक्षक से हुई बात चीत में खुलासा हुआ था कि वह टैक्टर को पकड़ा और फिर छोड़ दिया और खबरों का प्रकाशन का दौर रन्नौद पुलिस के प्रति जारी था
जिसके चलते माना जा रहा है कि उक्त मामले में शिवपुरी एसपी राजेश हिंगणकर ने मामले को गम्भीरता से लिया और आरक्षक रणवीर यादव को इंदार थाने तबादला कर दिया अन्य दो पुलिसकर्मियो राधे दीवान को इंदार और महावीर सिंह को हरिजन भेजा गया है
उक्त कार्यवाई से कोई संतोष नहीं दिखाई दे रहा है माना जा रहा है कि अपनी मनमर्जी पूर्वक पास में ही ट्रांसफर करवाया गया है पुलिस जवान के खिलाफ पीड़ित पक्ष का ऑडियो या साफ शब्दों में कहे कथन पहुच चुके हैं।। पुलिस अधीक्षक महोदय के पास ।।
देखना यह होगा कि अब क्या कदम उठाते है जिम्मेदाराना अधिकारी।।।।
या फिर छुट मुट कार्यवाई कर बचाया जायेगा।।
बजरी के टैक्टर छोड़ने के मामले में व पीड़ित पक्ष से 10 हजार रूपये का जल्दी ही होगा ।।
टेपिंग सामने।।।
देखना यह होगा कि पूरा घटना क्रम सामने आने पर कार्यवाही या फिर ऑडियो के आधार एक्शन।।।।

कोई टिप्पणी नहीं