Home
/
Shivpuri
/
रन्नौद थाना के भड़ौता का मामला✒ खेत मे इंजॉय करने पहुंचे मगरमच्छ, वन विभाग की टीम ने बड़ी मुश्किल पकड़ा।।
रन्नौद थाना के भड़ौता का मामला✒ खेत मे इंजॉय करने पहुंचे मगरमच्छ, वन विभाग की टीम ने बड़ी मुश्किल पकड़ा।।
रन्नौद /शिवपुरी । रन्नौद थाना अंतर्गत के भड़ौता गांव में बुधवार की दोपहर पांच फीट का मगरमच्छ एक किसान के खेत में पहुंच गया। खेत पर मगरमच्छ को देखकर किसान डर गया और वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी। टीम ने मगरमच्छ को पकड़ लिया है। भड़ौता गांव में गुरविंद सिंह अपने खेत पर पहुंचा। खेत में मगरमच्छ को घूमते हुए देखा।
वन विभाग की टीम शैलेंद्र सिंह तोमर के नेतृत्व में पहुंची और मगरमच्छ को दो घंटे की मशक्कत के बाद पकड़ लिया। मगरमच्छ की लंबाई पांच फीट निकली। मगरमच्छ को शिवपुरी लाया गया और चाँद पाठा में छोड़ दिया गया।
गांव से कुछ दूरी पर सिंध नदी है। अनुमान लगाया जा रहा है कि मगरमच्छ नदी से निकलकर खेतों की तरफ आ गया। नदी में पानी कम रह जाने से मगरमच्छ भोजन की तलाश में बाहर आ गया था। नदी में और भी मगरमच्छ होने की संभावना है।
बता दें कि चांदपाठा झील में सैंकड़ों की तादाद में मगरच्छर हैं। अक्सर बरसात के दिनों में मगरमच्छ नाले के रास्ते शहरी क्षेत्र में आ जाते हैं। ग्रामीण क्षेत्र में बहुत ही कम मगरमच्छ देखने में आते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं