pub-7443694812611045 आधी रात शौच के लिए गई किशोरी का बलात्कार, मामला दर्ज | पिछोर थाना अंतर्गत मामला - Agnichakra

आधी रात शौच के लिए गई किशोरी का बलात्कार, मामला दर्ज | पिछोर थाना अंतर्गत मामला


शिवपुरी| पिछोर थाने के मनका गांव में आधी रात शौच करने गई किशोरी के साथ युवक ने बलात्कार कर दिया। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामला विवेचना में ले लिया है। किशोरी मंगलवार-बुधवार की रात करीब 2 बजे शौच करने के लिए उठी।
गांव का ही आरोपी संतोष पाल उठाकर दूर ले गया और उसके साथ गलत काम कर दिया। घटना 16 फरवरी की है, किशोरी ने डर की वजह से पहले कुछ नहीं कहा। इसके बाद परिजनों को बताया।पुलिस ने आरोपी आरोपी संतोष पाल निवासी मनका के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.