pub-7443694812611045 200 से 500 सौ रूपये किसानों से लिए जा रहे थे पंजीयन के। शिकायत पर नायव तहसीलदार ने दुकान को किया सील्ड।। अभी भी रन्नौद में अनेक लोग कर रहे पंजीयन 200 रु लेकर। कार्यवाई की भनक लगते ही अपना सिस्टम लेकर हुए रफूचक्कर ।। सूत्रो द्वारा खबर है धर्म कुशवाह भी कर रहा है पंजीयन खबर लगते ही अपना ताम झाम लेकर बो भी हुए रफूचक्कर।। सूना है तहसील कार्यालय में कर चुके है काम इस लिए नही गिरेगी गाज।। - Agnichakra

200 से 500 सौ रूपये किसानों से लिए जा रहे थे पंजीयन के। शिकायत पर नायव तहसीलदार ने दुकान को किया सील्ड।। अभी भी रन्नौद में अनेक लोग कर रहे पंजीयन 200 रु लेकर। कार्यवाई की भनक लगते ही अपना सिस्टम लेकर हुए रफूचक्कर ।। सूत्रो द्वारा खबर है धर्म कुशवाह भी कर रहा है पंजीयन खबर लगते ही अपना ताम झाम लेकर बो भी हुए रफूचक्कर।। सूना है तहसील कार्यालय में कर चुके है काम इस लिए नही गिरेगी गाज।।

200 से 500 सौ रूपये किसानों से  लिए जा रहे थे पंजीयन के।

 शिकायत पर नायव तहसीलदार ने दुकान को किया सील्ड।।




अभी भी रन्नौद में अनेक लोग कर रहे पंजीयन 200 रु लेकर।

कार्यवाई की भनक लगते ही अपना सिस्टम लेकर हुए रफूचक्कर ।।




सूत्रो द्वारा खबर है धर्म कुशवाह भी कर रहा है पंजीयन खबर लगते ही अपना ताम झाम लेकर बो भी हुए रफूचक्कर।।






सूना है
तहसील कार्यालय में कर चुके है काम इस लिए  नही गिरेगी गाज।।




 रन्नौद-: शिवपुरी


शिवपुरी जिले की तहसील रन्नौद में आज नायव तहसीलदार ने दिया कार्यवाई को अंजाम किसानो के शोषण करने वालो पर गिरी गाज 

शासन के आदेश अनुसार गेहूं उपार्जन खरीदी पंजीयन 21जनवरी से शुरु होकर 9 मार्च तक होना है  रन्नौद कस्वे में पिछले तीन-चार दिन से गेहूं खरीदी के लिए किसानों का पंजीयन चल रहा था जिसमे कंप्यूटर ऑपरेटर ऑनलाइन पंजीयन के बदले 200 से 500 सौ रूपये किसानों से वसूल रहा था किसानों ने इसकी शिकायत नायव तहसीलदार से कि जिस पर आज नायव तहसीलदार ने मौके पर जाकर  हेमपाल सिंह लोधी एवं सुनील धाकड़ की दोनों कंप्यूटर सेंटर को सील कर कार्रवाई की हैः  इस बार समितियों के द्वारा किसानों का पंजीयन ना होते हुए प्राइवेट कंप्यूटर सेंटर पर रन्नोद में पिछले तीन-चार दिन से चल रहा था और कंप्यूटर सेंटर वाले किसानों से 200 से 500 सौ रूपये पंजीयन की वसूल रहे थे,जिस पर आज रन्नौद के दो कंप्यूटर सेंटर को सील कर कार्रवाई की।।




मार्च तक होना है पंजीयन लेकिन कोलारस अनुविभाग के रन्नौद, अकाझिरी, खरैह,खतौरा सहकारी समिति बैकों मे गेहू उपार्जन  खरीदी हेतु शासन के आदेश होने के बावजूद पंजीयन निःशुल्क है पंरतु कुछ देखने कुछ और ही मिल रहा है

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.