pub-7443694812611045 ब्रेकिंग केपी सिंह कक्काजू के ड्राइवर रामलाल लोधी ने की आत्महत्या | - Agnichakra

ब्रेकिंग केपी सिंह कक्काजू के ड्राइवर रामलाल लोधी ने की आत्महत्या |


पिछोर। खबर जिले के तहसील पिछोर से हैं। जहाँ रामलाल लोधी ने रात्रि 8:30 पर आत्महत्या कर ली हैं।
पुलिस जानकारी के अनुसार रामलाल लोधी पुत्र आशाराम लोधी उम्र 36 बर्ष निवासी मोहल्ला मझेरा नयागांव करारखेड़ा ने रात को लगभग 8:30 मिनट पर अपने खेत मे महुआ के पेड़ पर लटककर आत्महत्या के ली।रामलाल अपनी पत्नी के साथ रहता था। एवं अपने खेत पर जाकर अपनी पत्नी को फ़ोन किया की में आत्महत्या कर रहा हूं और इसके बाद रामलाल ने आत्महत्या कर ली। मामले की जानकारी पुलिस को दी पुलिस ने मौके पर पहुँच शब को उतरवाया एवं मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.