pub-7443694812611045 BIG BREAKING बिजली कम्पनी के उप महाप्रबंधक राकेश साहू की जीप खाई में गिरी, बेटे की मौत | पत्नी गम्भीर रूप से घायल - Agnichakra

BIG BREAKING बिजली कम्पनी के उप महाप्रबंधक राकेश साहू की जीप खाई में गिरी, बेटे की मौत | पत्नी गम्भीर रूप से घायल

शिवपुरी। भोपाल बैठक में शामिल होकर शुक्रवार को शिवपुरी लोट रहे बिजली कम्पनी के उप महाप्रबंधक डिवीजन 1 इंजीनियर राकेश साहू की जीप खाई में गिरी। शिवपुरी झांसी फोरलेन पर कुछ देर पहले की घटना। अमोला घाटी में खाई में केसे गिरी कार
साहू को नहीं ज्ञात। उनके सात माह
मासूम बेटे की मौके पर ही मौत। पत्नी नेहा गभीर रूप से घायल। खुद जीप चला रहे थे साहू जो बेलून खुलने से बाल बाल बचे, मामूली चोट। जिला अस्पताल में इलाज के बाद पत्नी को बेहोशी की हालत में ग्वालियर किया जा रहा रेफर। बिजली कंपनी के सभी अधिकारी कर्मचारी अस्पताल में जुटे।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.