pub-7443694812611045 नगर निगम बनाने को लेकर परिषद में प्रस्ताव पास-।अब देखना यह होगा कि मध्यप्रदेश में सरकार कांग्रेस की है कहा तक किस किस बात मिलेगी मंजूरी - Agnichakra

नगर निगम बनाने को लेकर परिषद में प्रस्ताव पास-।अब देखना यह होगा कि मध्यप्रदेश में सरकार कांग्रेस की है कहा तक किस किस बात मिलेगी मंजूरी


शिवपुरी। परिषद में शिवपुरी नगर पालिका
को नगर निगम बनाने का बिंदु भी शामिल किया गया था। परिषद में रखे गए इस बिंदु को भी पास कर दिया गया है। हालांकि यह लडाई भोपाल स्तर तक लडी जाएगी और इस परिषद का कार्यकाल अंतिम दौर में हैं इसलिए भविष्य में यह प्रस्ताव कितना कारगर होगा कहा नहीं जा सकता

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.