चुनावी बुगल की सुगन्ध अबैध करोवरियो पर कार्यवाई,,,,,✒ 10 लीटर कच्ची हाथ भट्टी अबैध शराब के साथ आरोपी रन्नौद पुलिस की गिरफ्त में।
मीडिया हॉउस न्यूज रन्नौद ।। लोक सभा चुनाव के दृस्टि से देखते हुए जिले के अंतर्गत लगातार पुलिस की कार्यवाई जारी है इस क्र में रन्नौद थाना अंतर्गत एक व्यक्ति अबैध शराब की बिक्री की सूचना शिवपुरी पुलिस अधीक्षक को सूचना मिली कि एक व्यक्ति शराब का परिवहन करने जा रहा है इस पर कोलारस एसडीओपी अमरनाथ वर्मा के मार्ग दर्शन में रन्नौद पुलिस को निर्देश दिए गए कि सजाई पर जा कर देखिये एक युवक अबैध शराब का परिवहन करने जा रहा है जिस पर बताये हुए स्थान पर दबिश दी जिससे पूछने पर अपना नाम गोलू उर्फ़ जोगेन्द्र पुत्र पर्वत सिंह राठौर निवासी सजाई होना बताया जिसके कब्जे से 10 लीटर अबैध हाथ भट्टी शराब जप्त की गई। अपराध क्र 48/19 आवकारी 34 एक्ट के तहत कार्यवाई को अंजाम दिया और पंचनामा बनाकर आरोपी को बही के व्यक्ति राजेन्द्र राठौर के समक्ष कर जमानत पर छोड़ दिया

कोई टिप्पणी नहीं