pub-7443694812611045 भैरों बाबा मंदिर का चोरों ने तोड़ा ताला, दानपेट से रुपए चुराकर भागे- । - Agnichakra

भैरों बाबा मंदिर का चोरों ने तोड़ा ताला, दानपेट से रुपए चुराकर भागे- ।


शिवपुरी। देहात थाना क्षेत्र के तहत आने वाले भौरों बाबा मंदिर राजपुरा रोड पर चोरों ने 19 मार्च की रात सेंध लगा दी। चोर मंदिर का ताला तोड़कर दानपेट में रखी नकदी चुराकर ले गए। मामले में पुलिस ने मंदिर के पुजारी की शिकायत पर केस दर्ज कर
चोरों की तलाश शुरू कर दी है। रामसिंह यादव पुत्र हरचरण यादव निवासी खेड़ापति कॉलोनी शिवपुरी ने पुलिस को शिकायत में बताया कि वह सुबह मंदिर गए तो उन्हें ताल टूटा हुआ मिला। जिस पर अंदर जाकर देखा तो दानपेटी का भी ताला टूटा हुआ था। जब चेक किया तो उसमें से लगभग 2 हजार रुपए गायब थे। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का निरीक्षण कर केस दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.