शिवपुरी की पूर्व कलेक्टर रही शिल्पा गुप्ता, प्रबंधक अरविंद सहित अन्य पर शिवपुरी के स्कूल ड्रेस घोटाले में ईओडब्ल्यू ने की शिकायत दर्ज | अब देखना यह होगा कि 14 करोड़ से अधिक की गड़बड़ी का मामले में क्या कार्यवाई आगे सामने आती है या फिर से उक्त कार्यवाई को किया जायेगा दवाने का प्रयास।
शिवपुरी। शिवपुरी की पूर्व कलेक्टर श्रीमती शिल्पा गुप्ता, आजीविका मिशन के प्रवन्धक श्री अरविंद भार्गव सहित अन्य लोगो के खिलाफ शहर के अभिभाषक श्री राजीव शर्मा की शिकायत पर EOW आर्थिक अपराध विंग भोपाल में मामला दर्ज शिवपुरी में 2लाख 40 हजार स्कूली बच्चों को स्वसहायता समूहों के माध्यम से 14करोड़ 40 लाख की राशि से होने बाले गणवेश वितरण में करीब 6करोड़ 40 लाख के भ्रष्टाचार का है मामला। आज शिक्षा सत्र समापन के बावजूद तमाम स्कूलो को नही हुआ गणवेश वितरण। इस गणवेश घोटाले में बड़ी कार्यवाही के संकेत घोटाले पर पर्देदारी करने बाले भी जांच के दायरे में।
"मेरे द्वारा शिवपुरी जिले के 240000 स्कूली छात्र छात्राओं को गणवेश वितरण की 14 करोड 40 लाख रुपए की राशि में से लगभग 7 करोड़ रुपए से अधिक के गंभीर घोटाले मैं कलेक्टर श्रीमती शिल्पा गुप्ता एवं आजीविका मिशन प्रबंधक सहित अन्य के विरुद्ध शिकायत ईओडब्ल्यू में की गई थी जिसे आर्थिक अपराध विंग द्वारा दर्ज कर लिया गया है ड्रेस वितरण घोटाले मैं शामिल सभी जिम्मेदारों के विरुद्ध कार्रवाई संस्कृत कराई जाएगी "
शिकायतकर्ता
"राजीव शर्मा एडवोकेट"
जिला एवं सत्र न्यायालय शिवपुरी
कोई टिप्पणी नहीं