pub-7443694812611045 बैराड़ थानांतर्गत द्वारा कस्बे में पैदल गश्त के दौरान 3 ओवरलोड डंफरों को किया जप्त | - Agnichakra

बैराड़ थानांतर्गत द्वारा कस्बे में पैदल गश्त के दौरान 3 ओवरलोड डंफरों को किया जप्त |

शिवपुरी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश हिंगणकर के निर्देशन में थाना प्रभारी बैराड़ निरीक्षक आलोक सिंह भदोरिया द्वारा कस्बा गस्त के दौरान अनाज मंडी बैराड़ में सफेद गिट्टी से भरे डंफर क्रमांक एमपी 33 एच 1844 ,एमपी 33 एच 1833, एमपी 33 एच 2175 को रोक कर चेक किया एवं धर्मकांटा पर तौल कराने पर वाहन का वजन मय माल के क्षमता से अधिक भरा हुआ पाया गया जोकि परमिट की शर्तों का उल्लंघन एवं मौके पर कागजात पेश न करने से उक्त डम्फरो को मोटर एक्ट की धाराओं के तहत कार्यवाही कर जप्त कर सुरक्षार्थ थाने में रखा गया । उक्त तीनों डंफर जप्त कर अग्रिम कार्रवाई हेतु परिवहन अधिकारी शिवपुरी को सूचित किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.