pub-7443694812611045 सरकार ने निशुल्क भेजी मच्छरदानी वितरण के लिए आशा कार्यकर्ता के पति ने 20 रूपये से लेकर 50 और 100 तक में सेेलिंग करी।।महिलाओ ने भी लगाये जमकर आरोप-प्रत्यारोप कहा किसी को बिना शुल्क दिए मच्छरदानी उपलब्ध नहीं हुई जबकि शासन ने हम का जे फ्री पहुंचाएंगे फिर भी ऐसा हो रहा है।।। भ्रष्टाचार : सीएमएचओ ने आशा कार्यकर्ता पर निलंबित की कार्रवाई व पति के विरुद्ध कार्यवाई करेंगे कहा। - Agnichakra

सरकार ने निशुल्क भेजी मच्छरदानी वितरण के लिए आशा कार्यकर्ता के पति ने 20 रूपये से लेकर 50 और 100 तक में सेेलिंग करी।।महिलाओ ने भी लगाये जमकर आरोप-प्रत्यारोप कहा किसी को बिना शुल्क दिए मच्छरदानी उपलब्ध नहीं हुई जबकि शासन ने हम का जे फ्री पहुंचाएंगे फिर भी ऐसा हो रहा है।।। भ्रष्टाचार : सीएमएचओ ने आशा कार्यकर्ता पर निलंबित की कार्रवाई व पति के विरुद्ध कार्यवाई करेंगे कहा।

भ्रष्टाचार : सीएमएचओ ने आशा कार्यकर्ता पर निलंबित की कार्रवाई व पति के विरुद्ध कार्यवाई करेंगे कहा।



महिलाओ ने भी लगाये जमकर आरोप-प्रत्यारोप कहा किसी को बिना शुल्क दिए मच्छरदानी उपलब्ध नहीं हुई जबकि शासन ने हम का जे फ्री पहुंचाएंगे फिर भी ऐसा हो रहा है।।







सरकार ने निशुल्क  भेजी मच्छरदानी वितरण के लिए आशा कार्यकर्ता के पति ने 20 रूपये से लेकर 50 और 100 तक में सेेलिंग करी।।










मायापुर व रन्नौद थानांतर्गत से कुछ किलोमीटर दूरी पर ग्राम पहाड़ा खुर्द में 1000 मच्छरदानी वितरण के लिए आई


 मलेरिया विभाग ने कीटनाशक उपचारित मच्छरदानी का ग्राम पहाड़ा खुर्द में लगभग 1000 हजार वितरण के लिए आई मच्छरदानी जिसमे से 800 के बीच वितरण की गई आपको बता दे कि यह मच्छरदानी का वितरण सरकार द्वारा बीमारी से बचने के लिए ग्रामीण क्षेत्र में बस शहरी क्षेत्र में निशुल्क मच्छरदानी वितरित करने के आदेश जारी किए थे जिसके तहत गांव गांव में स्वास्थ विभाग एवं आशा कार्यकर्ताओं द्वारा वितरण होना थी परंतु ग्राम पहाड़ा खुर्द में उनके पति द्वारा वितरण किया जा रहा था और उसके एवज में ग्रामीणों  द्वारा पैसे वसूल कर भारी भ्रष्टाचार किया गया अब तो मच्छरदानी को लेकर ग्रामीणों ने आशा पति से सवाल जवाब किए कि यह तो निशुल्क है फिर आप इस तरीके से हम लोगों से पैसा नहीं ले सकते परंतु उन्होंने एक न सुनी और जिसने पैसा दिया मच्छरदानी की एवज में उसी को मच्छरदानी उपलब्ध कराई गई जिसके पास पैसे की व्यवस्था ना हुई उसको मच्छरदानी उपलब्ध नहीं हुई और व्यक्ति जानलेवा मच्छरों से शिकार बनेंगे इस तरीके से शासन की योजना स्वास्थ्य विभाग के लोगों द्वारा पतीला लगाए जा रहा है हालांकि शिवपुरी जिले के अंतर्गत काफी जगह मच्छरदानी वितरण की गई है परंतु ऐसा मामला प्रकाश में नहीं आया है पूरा मामला खनियाधाना ब्लॉक का है खनियाधाना ब्लॉक के बीएमओ से बात करनी चाहिए उनका कॉल नहीं लगा



 इस संदर्भ में


 जिला चिकित्सा अधिकारी सीएमएचओ से बात की तो उसने कार्रवाई का भरोसा दिया और बताया गया कि यह सब निशुल्क है हमने काफी जगह मच्छरदानी वितरण करने के आदेश दिए सब निशुल्क बढ़ रही है आपके द्वारा बताया गया है तो कार्रवाई की जाएगी








(1)इनका कहना है सीएमएचओ शिवपुरी  आपके द्वारा मामला संज्ञान में लाया गया है मैं बीएमओ को भेजकर जांच करवा लेता हूं जो जांच रिपोर्ट आएगी उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी आशा कार्यकर्ताओं को उक्त मामले में लिप्त पाया गया तो निलंबित किया जाएगा और पति पर भी कार्रवाई की जाएगी मच्छरदानी निशुल्क है उसका कोई शुल्क नहीं है।।




(2)इनका कहना है अनिल राठौर 


 आज हमारे गांव पहाड़ा खुर्द में  मच्छरदानी वितरण के लिए आई थी आशा कार्यकर्ता के पति सोनू जाटव में जबरन सभी गांव वालों से 20 रूपये से लेकर 50 100 रुपए तक शुल्क लिया गया जबकि यह निशुल्क है हमने इसका विरोध किया परंतु विरोध करने का कुछ हल नहीं निकला मुझसे 11 मच्छरदानी के ₹220 लिए।।



(3)इनका कहना है शेलेन्द्र लोधी निवासी पहाड़ा खुर्द


आज हमारे गांव में मच्छरदानी का वितरण किया गया उसके एवज में उनसे पैसे लिए तीन मच्छरदानी लिए हमसे 60 रूपये लिए।




(4)इनका कहना है हरिओम परिहार 


आज ग्राम  पहाड़ा खुर्द में मच्छरदानी वितरण में भारी भ्रष्टाचार किया गया है इसका विरोध करने पर हमको बात सुनने को मिली।।





(5)इनका कहना है श्रीराम परिहार

शुल्क के साथ

आज हमारे गांव में  मच्छरदानी वितरण की गई हमने कहा बांटने वालों से यह गलत है और अपनी मनमर्जी पूर्वक मच्छरदानी के वितरण करते  चले गए हमने किसी से शिकायत नहीं की क्योंकि हर शिकायत को दबा दिया जाता है इसलिए हमने मीडिया में यह बात कहि क्योंकि लोकतंत्र का चौथा स्तंभ ही हर व्यक्ति को न्याय दिलवा सकता है गलत पर कार्रवाई करवा सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.