pub-7443694812611045 BIG BREKING: पुलिस के लॉकअप से पुलिस को चकमा देकर फरार स्थाई वारंटी | पुलिस ने अनन फ़ानन में फरार वारण्टी पर मुकदमा दर्ज तो कर बा दिया✒देखना यह होगा कि पुलिस महकमे पर कार्यवाई की गाज गिरती है या नही #सबालिया पॉइंट आखिर आये लॉकअप में आये हुए महमान भग किसके संरक्षण में जाते हैं यह भी एक बड़ा सवाल है। - Agnichakra

BIG BREKING: पुलिस के लॉकअप से पुलिस को चकमा देकर फरार स्थाई वारंटी | पुलिस ने अनन फ़ानन में फरार वारण्टी पर मुकदमा दर्ज तो कर बा दिया✒देखना यह होगा कि पुलिस महकमे पर कार्यवाई की गाज गिरती है या नही #सबालिया पॉइंट आखिर आये लॉकअप में आये हुए महमान भग किसके संरक्षण में जाते हैं यह भी एक बड़ा सवाल है।



शिवपुरी। खबर जिले के सुभाषपुरा थाना क्षेत्र के पुलिस थाने के लॉकअप से आ रही है। जहां बीते रोज एक स्थाई बारंटी को पकडकर लाई पुलिस को थाने से ही चकमा देकर एक आरोपी फरार हो गया। पुलिस ने इस आरोपी को संभबत:हर जगह तलाशा। परंतु आरोपी नहीं मिला तो पुलिस ने उक्त स्थाई वारंटी के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार संजय गोस्वामी पुत्र नरेन्द्र गोस्वामी उम्र 30 साल निवासी गुडी गुडा का नाका फरसे वाली गली कंपू एक्सीडेंट के मामले में स्थाई बारंट था। उसके बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था। जिसपर बीते रोज पुलिस ने उक्त बारंटी को दबौच लिया। जिसे सुभाषपुरा थाने के लॉकअप में रखा।
जहां उक्त आरोपी पुलिस को ही चकमा देकर फरार हो गया। इस मामले में पुलिस ने उक्त आरोपी के खिलाफ थाना प्रभारी गोपाल चौवे की शिकायत पर धारा 224 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई है।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.