वेब न्यूज पोर्टल के पत्रकारों की बैठक 28 मार्च को | लोक सभा चुनाव नजदीक अ रहे है इसी की दृष्टि से देखते हुए यह बैठक आयोजित की जानी है
शिवपुरी।सोशल मीडिया फाउंडेशन(रजि.)द्धारा 28 मार्च,गुरुवार को दोपहर 12बजे, शिवपुरी होटल,माधव चोक,चोराहा के सभागार मे आयोजित की गई है.बैठक के मुख्य अतिथि ग्वालियर से संचालित देश की प्रख्यात वेब न्यूज पोर्टल -- न्यूज लाईट के प्रधान संपादक सतेन्द्र सिंह रघुवंशी होगे।
जारी प्रेस विज्ञप्ति मे फाउंडेशन के संयुक्त सचिव एवं सदस्यता प्रमुख अशोक जेन,कार्यकारिणी सदस्य एवं प्रचार-प्रसार प्रमुख गजेंद्र वर्मा ने संपूर्ण जिले भर के वेब न्यूज पोर्टल एवं यूट्यूब चैनल के पत्रकारों को आमंत्रित किया है।
कोई टिप्पणी नहीं