,,,,,,चुनावी बुगल में ही फेर बदल का दौर जारी#जिसको लाइन में भेजना चाहिए उनको पुलिस अधीक्षक कोई गौर नही,,,बिना शिकयत के हो रही लाइन की कार्यवाई ✒ शिवपुरी एसपी ने फिर किए 45 उप, सउनि, आरक्षकों के ट्रांसफर-। कुछ माह पूर्व पहुचे रन्नौद से सच्चे और कार्य के प्रति सजक रहने वाले ऐसे सरदार सिंह चौहान को किया लाइन अटैच 😤✒समझ से परे व एक है टीआई दीनबन्धु सिंह तौमर जिनके अनेक बार फेर बदल ✒अभी कुछ दिन पहले बदरवास से फिर हटाया
शिवपुरी। एसपी शिवपुरी राजेश हिंगणकर द्वारा 45 उप, सउनि, आरक्षकों के ट्रांसफर किए हैं। यह तबादले प्रशासनिक दृष्टिकोंण एवं रिक्त स्थान की पूर्ति के लिए तत्काल प्रभाव से अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक किए गए हैं। जिनके ट्रांसफर हुए उसमें उप निरीक्षक जगदीश प्रसाद अहिरवार थाना कोतवाली से नरवर, उनि विजय राजपूत आमद होने पर थाना भौंती, सउनि दशरथसिंह पुलिस लाइन से थाना फिजीकल, प्रेमलाल पाण्डेय पुलिस लाईन से थाना अमोला, कलेस्तुस लकडा पुलिस लाइन से थाना कोतवाली, कमलसिंह बंजाना फिजीकल से थाना नरवर, तुलसीराम केन पुलिस लाइन से थाना यातायात, हुसैन तिर्की थाना कोलारस से थाना यातायात, लोकनाथ भगत थाना यातायात से पुलिस लाइन, बजरंगसिंह जादौन दिनारा
से थाना देहात, रेमेजियूस मिज नरवर से पुलि लाइन, हरिशंकर शर्मा भौंती से थाना कोलारस स्थानांतरित किया गया है। इसी तरह प्रधान आरक्षक संतोश कोली भौंती से पुलिस लाइन, बहादुरसिंह मायापुर से पुलिस लाइन, सरदारसिंह खनियांधाना से पुलिस लाइन, रामवीर रघुवंशी पुलिस लाइन से थाना सुभाषपुरा, कोमल प्रसाद पुलिस लाइन से देहात, रामसेवक पुलिस लाइन से थाना छर्च, राजेंद्रसिंह बामौरकला से पुलिस लाइन, प्रेमनारायण िद्ववेदी महिला प्रकोष्ठ से थाना देहात, राधाकृष्ण शर्मा पुलिस लाइन से थाना दिनारा, चरनसिंह थाना दिनारा से भौंती, शिवराज भगत थाना नरवर से पुलिस लाइन, कल्याणसिंह थाना नरवर से पुलिस लाइन, सोनू शर्मा पुलिस लाइन से थाना पोहरी, रूद्रप्रतापसिंह पुलिस लाइन से थाना पोहरी, राजकुमार पुलिस लाइन से थाना बैराड़, राजपाल पुलिस लाइन से अमोला, आलोक जैन पुलिस लाइन से अमोला, दीपक चौहान पुलिस लाइन से थाना पिछोर, धर्मवीर पुलिस लाइन से भौंती, संजय राणा पुलिस लाइन से थाना यातायात, रवि कुमार पुलिस लाइन से, दर्शनसिंह पुलिस लाइन से सुरवाया, इंदलसिंह भदौरिया पिछोर से खनियांधाना, रविेंद्रसिंह बुंदेला पुलिस लाइन से कोलारस, महेंद्रसिंह दीवान महिला प्रकोष्ठ से थाना तेंदुआ, विपिन शर्मा महिला प्रकोष्ठ से इंदार, जितेंद्र रायपुरिया पुलिस लाइन से थाना रन्नौद, राकेश डांडे महिला प्रकोष्ठ से मायापुर, प्रदीप गुर्जर पुलिस लाइन से सिरसौद, सत्यवीरसिंह थाना करैरा से सुभाषपुरा, प्रदीप कौरव मायापुर से कोतवाली, मलखानसिंह पुलिस लाइन से पिछोर, रामअवतार लोधी पिछोर से दिनारा स्थानांतरित किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं