pub-7443694812611045 पार्षद आकाश शर्मा पर केस दर्ज करने डॉक्टर ने दिया कोतवाली में आवेदन-।सरकार आते ही नेताओ की नेता गिरी शुरू देखना यह होगा कि प्रदेश के मुखिया का नेताओ पर रहता है रुख या फिर सत्ता के रहते हुए कर्मचारियों को दवाब में रह कर कार्य करना होगा परन्तु कुछ छोटे और बड़े कद के नोकर शाही किसी के दबाब में रह कर कार्य करना पसन्द नही है।अब देखते है जिला अस्पताल के डॉक्टर को न्याय मिलता है या नहीं..................✒पार्षद आकाश शर्मा कहना है आरोप-प्रत्यारोप लगते रहते हैं साबित कर के बता दे यह सब झूठे आरोप लगा रहे हैं डॉक्टर सर आर एस एस प्रचारक है इस लिए ऐसा माहौल निर्मित किया में कांग्रेसी सिपाही हु - Agnichakra

पार्षद आकाश शर्मा पर केस दर्ज करने डॉक्टर ने दिया कोतवाली में आवेदन-।सरकार आते ही नेताओ की नेता गिरी शुरू देखना यह होगा कि प्रदेश के मुखिया का नेताओ पर रहता है रुख या फिर सत्ता के रहते हुए कर्मचारियों को दवाब में रह कर कार्य करना होगा परन्तु कुछ छोटे और बड़े कद के नोकर शाही किसी के दबाब में रह कर कार्य करना पसन्द नही है।अब देखते है जिला अस्पताल के डॉक्टर को न्याय मिलता है या नहीं..................✒पार्षद आकाश शर्मा कहना है आरोप-प्रत्यारोप लगते रहते हैं साबित कर के बता दे यह सब झूठे आरोप लगा रहे हैं डॉक्टर सर आर एस एस प्रचारक है इस लिए ऐसा माहौल निर्मित किया में कांग्रेसी सिपाही हु




शिवपुरी / जिला अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर तपिश शिवहरे ने सिटी काेतवाली में आवेदन दिया है। डॉक्टर ने आवेदन में आरोप लगाया है कि पार्षद आकाश शर्मा, उसके पिता महेंद्र शर्मा व अन्य साथियों ने उनके साथ गालीगलौज व अभद्रता करते हुए जान से मारने की धमकी दी। आवेदन में लिखा है कि पार्षद ने धमकाते हुए कहा कि कमल मेरा नौकर है और डॉक्टर तू खुद ही कुर्सी डालकर मेरे आदमी के पास बैठ। जब तक वो ठीक नहीं होगा, तू वहीं बैठा रहेगा। तू मु़झे जानता नहीं है। मैं यहां की सरकार और यहां पर बस मेरा ही राज चलना है।
डॉक्टर ने कहा कि आप बात कैसे कर रहे हैं। इतना सुनते ही उन्होंने मेरे साथ गाली गलौज और झूमा झटकी करने लगे। अश्लील गालियां देते हुए बदतमीजी करे लगे। बोलने लगे कि तेरी औकात क्या है मेरे सामने बात करने की और तू जानता नहीं है मैं पार्षद हूं। ये मेरा नौकर है और इसके लिए कुछ भी कर सकता हूं। इसे अगर कुछ हुआ तो मैं तुझे जान से मार दूंगा। तेरे जैसे काफी डॉक्टर आए और चले गए। सरकार हमारी है और हम ही डॉक्टर लाते हैं और हम ही अधीक्षक और सीएमएचओ, सिविल सर्जन बनाते हैं और उसके 10-15 मिनट में ही काफी लोगों बुला लिया। डॉक्टर का कहना है कि मैं अपनी ड्यूटी कर रहा था और वो लोग मुझे गालियां और जान से मारने की धमकी देते रहे। जब मेरे स्टाफ के लोग आए तब वहां से गए।
शिवपुरी जिला अस्पताल में सेवाएं दे रहे मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर ने कांग्रेस पार्षद आकाश शर्मा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। डॉक्टर ने मामले में सिटी कोतवाली में लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए पार्षद के खिलाफ पुलिस प्राथमिकी दर्ज कराने की मांग की है। यह घटना रविवार-सोमवार की रात की है। शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।।



इनका कहना है बॉक्स
पार्षद आकाश शर्मा कहना है आरोप-प्रत्यारोप लगते रहते हैं साबित कर के बता दे यह सब झूठे आरोप लगा रहे हैं डॉक्टर सर आर एस एस प्रचारक है इस लिए ऐसा माहौल निर्मित किया में कांग्रेसी सिपाही हु ।में अपने एक मित्र को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराने गया था उसको हार्टअटैक आया था अस्पताल में कोई गुंडागिरी करना  नही चाहेगा।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.