pub-7443694812611045 ,,,,,,52 किलो बजनी कलश में बड़ी सफलता हासिल,,✒खनियाधाना राज महल के कलश चोरी में 2 लोग दतिया पुलिस ने हिरासत में है। (सबाल) सूत्रो द्वारा खड़ा किया जा रहा है अगर जो शातिर बदमाश पकड़े गए है जिन्होंने कुबूल किया है खनियाधाना कलश चोरी का मामला साफ किया है उसमे अगर खनियाधाना व पिछोर पुलिस का नाम लिया चोरी में तो क्या कुछ बड़ा कदम उठाने की हिमाकत दिखा पाएंगे या नही यह बड़ा ही प्रशन चिन्ह है।। - Agnichakra

,,,,,,52 किलो बजनी कलश में बड़ी सफलता हासिल,,✒खनियाधाना राज महल के कलश चोरी में 2 लोग दतिया पुलिस ने हिरासत में है। (सबाल) सूत्रो द्वारा खड़ा किया जा रहा है अगर जो शातिर बदमाश पकड़े गए है जिन्होंने कुबूल किया है खनियाधाना कलश चोरी का मामला साफ किया है उसमे अगर खनियाधाना व पिछोर पुलिस का नाम लिया चोरी में तो क्या कुछ बड़ा कदम उठाने की हिमाकत दिखा पाएंगे या नही यह बड़ा ही प्रशन चिन्ह है।।


मोहम्मद फरहान काजी :दतिया /शिवपुरी: शिवपुरी जिले के प्रसिद्ध खनियाधाना राज महल के कलश चोरी का मामला बड़ा ही प्रशासन के लिए सर दर्द बन गया था जिसमे शिवपुरी एसपी भी बड़े चिंतित नजर अ रहे थे हालांकि सूत्रो द्वारा जानकरी है कि अंदर ही अंदर शिवपुरी एसपी व सारी पुलिस अपनी पुलिसिंग को अच्छे साबित करने का काफी प्रयास कर चुकी है नतीजे में बहार की पुलिस ने कामयाबी हासिल की है हालांकि इस कार्यवाई को लेकर शिवपुरी एसपी 
श्री राजेश हिंगणकर भी काफी प्रयास में थे कि कैसे भी राज महल कलश की गुठ्ठी सुलझे और अपने सूत्रो को क्षेत्र में फैला कर कहीं ना कहीं उनको भी एक सफलता हाथ लगी है।।




(सबाल) सूत्रो द्वारा खड़ा किया जा रहा है अगर जो शातिर बदमाश पकड़े गए है जिन्होंने कुबूल किया है खनियाधाना कलश चोरी का मामला साफ किया है उसमे अगर खनियाधाना व पिछोर पुलिस का नाम लिया चोरी में तो क्या कुछ बड़ा कदम उठाने की हिमाकत दिखा पाएंगे या नही यह बड़ा ही प्रशन चिन्ह है।

3 आरोपी पकड़े गए हैं
इनमें 2 खनियांधाना कलश चोरी में शामिल हैं
और एक अन्य किसी और चोरी में पुलिस ने 4 दिन के रिमांड पर लिया है।।



देखना यह होगा कि क्या नया आता है मोड़ कलश चोरी मामले में।


बैसे जनता जनार्जन ने कहा देर हुई पकड़ पर सही हुई बैसे इस चोरी के मुख्य सहभागी सामने आये तो कुछ ठीक लगेगा और यह बड़ी बारदात को अंजाम देने वालो को ऐसी सजा दी जाये कि उनकी रूह तक काप उठे।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.