pub-7443694812611045 मड़ीखेड़ा डेम में डायनामाइट लगाकर कर रहे थे मछलियों का शिकार, दो धरे-। - Agnichakra

मड़ीखेड़ा डेम में डायनामाइट लगाकर कर रहे थे मछलियों का शिकार, दो धरे-।


शिवपुरी। सतनबाड़ा थाना क्षेत्र के तहत
आने वाली मड़ीखेड़ा डेम में मछलियों का शिकार करते हुए दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आरोपित युवक डायनामाइट लगाकर मछलियों का शिकार कर रहे थे। मामले में पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर दो को गिरफ्तार किया है।
पुलिस को शिकायत में मयंक विष्ट सहायक प्रबंधक मत्सय अटल सागर शिवपुरी ने बताया कि अटल सागर बांध से मछलियों का शिकार किया जा रहा है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस मौके पर पहुंची और बांध से दो युवक नंदलाल पुत्र मल्हारी मोगिया निवासी ग्राम ठेह व राधे श्याम आदिवासी निवासी ग्राम चांड थाना सतनबाड़ा को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि दोनों युवक तालाब में डायनामाइट लगाकर मछलियों का शिकार कर रहे थे। पकड़े गए युवकों के पास से 10 किलो शिकार की हुई मदली व डायनामाईट ईडी 4 गुल्ले मिले। युवकों को गिरफ्तार कर विस्फोटक अधिनियम सहित विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.