pub-7443694812611045 गोदाम पर चोरों का धावा, 60 हजार की मोटर चुरा ले गए-।मामला दर्ज - Agnichakra

गोदाम पर चोरों का धावा, 60 हजार की मोटर चुरा ले गए-।मामला दर्ज


शिवपुरी। कोतवाली थाना क्षेत्र के तहत हॉली वर्डस स्कूल के पास गुना रोड पर चोरों ने एक गोदाम को निशाना बना दिया। चोर यहां से हजारों रुपए की मोटर चुराकर ले गए। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गोदाम मालिक सचिन भोंसले पुत्र संभाजीराव भोंसले निवासी कलेक्ट्रेट के पास शिवपुरी ने पुलिस को शिकायत में बताया कि उसका हॉली वर्डस स्कूल के पास गुना रोड पर गोदाम है। शनिवार को शाम के समय जब वह अपने गोदाम पर गया और सामान चेक किया तो पाया कि वहां से तीन समर्सिवल मोटरें जिनकी कीमत करीब 60 हजार रुपए है गायब है। पूछताछ करने पर भी कुछ पता नहीं चल सका। इसके बाद वह थाने आया और मामले की शिकायत दर्ज करवाई।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.