चुनावी बुगल की आचार संहिता के साथ पुलिस की शराब तस्करी ऊपर जिले की सभी थाना अंतर्गत की एक बड़ी कारवाई ✒शराब माफियाओं पर पुलिस की कार्रवाई, 29 हजार की शराब जब्त-। जिसमे रन्नौद थाना भी सामिल है।
शिवपुरी। एसपी राजेश हिंगणकर द्वारा अवैध शराब बेचने वालों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी के तहत शिवपुरी में 28 प्रकरणों में 28 लोगों को गिरफ्तार कर 139 लीटर कीमत 29150 की अवैध शराब जब्त की गई।
थाना प्रभारी देहात निरी. राकेश गुप्ता द्वारा मुखबिर सूचना पर ग्राम पिपरसमा रोड़ शिवपुरी से आरोपी राजू उर्फ राजू पुत्र नक्टूराम धाकड़ निवासी पिपरसमा शिवपुरी को 9 बोतल बीयर, 18 क्वार्टर देशी मसाला शराब एवं 17 क्वार्टर देशी प्लेन अवैध शराब कीमती 4900 रू के साथ गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
इसी क्रम में थाना कोलारस, बदरवास, अमोला, पिछोर, मायापुर,बैराड़, सिरसौद द्वारा 2-2 प्रकरण पंचीबद्ध किए गए वहीं थाना सुभाषपुरा, इंदार, रन्नौद, करैरा, नरवर, सुरवाया, पोहरी, गोवर्धन, बामोरकला, छर्च, कोतवाली ,फिजिकल एवं बम्हारी द्वारा 1-1 प्रकरण अवैध शराब के विरूद्ध पंजीबद्ध किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं