pub-7443694812611045 जीप की टक्कर से 7 वर्षीय बालिका की मौत -। - Agnichakra

जीप की टक्कर से 7 वर्षीय बालिका की मौत -।



शिवपुरी। दिनारा थाना क्षेत्र के तहत पिछोर तिराहा अशोक होटल के पास मंगलवार को शाम के समय एक जीप चालक ने तेजी व लापरवाही से वाहन को चलाते हुए बच्ची में टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मामले मे पुलिस ने जीप चालक के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया है।
पलक योगी (7) पुत्री आनंद योगी निवासी मनपुरा थाना भौंती अपने परिजन के साथ पिछोर तिराहा अशोक होटल के पास खड़े हुए थे। तभी एक तेज रफ्तार जीप के चालक ने बालिका में टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर घायल हो गई और उसकी मौत हो गई। घटना के बाद जीप चालक मौके से वाहन सहित फरार हो गया लेकिन वाहन का नंबर देख लिया जिस पर पुलिस ने केस दर्ज कर वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.