दो वर्ष से लापता नाबालिग को पुलिस ने कराया मुक्त, आरोपित गिरफ्तार-।
शिवपुरी। अमोला थाना क्षेत्र से दो वर्ष पहले लापता हुई एक किशोरी को पुलिस ने आरोपित के चंगुल से मुक्त करा लिया है। साथ ही आरोपित को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि दो वर्ष पहले अमोला थाने में किशोरी के परिजनों ने थाने में आकर शिकायत दर्ज करवाई थी। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर विवेचना शुरू की। जिसके तहत एसपी राजेश हिंगणकर को सूचना प्राप्त हुई कि किशोरी को करैरा बस पर है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए एसपी ने अधिनस्थों को कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया। इसी क्रम में
एसडीओपी करैरा आत्माराम शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अमोला उनि आरआर तिवारी के नेत्रत्व में पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के द्वारा बताए स्थान पर पहुंचकर आरोपित को दबोचकर किशोरी को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी अमोला उनि आरआर तिवारी, सउनि सीएल लववंशी, प्रआर राकेश कछवारे, आर नरेन्द्र, सतेन्द्र, केशव एवं महिला आर प्रभावती लोधी की सराहनीय भूमिका रही।

कोई टिप्पणी नहीं