pub-7443694812611045 छत डालते समय खुले में डाल दिए करंट के तार, उलझा और मौत | - Agnichakra

छत डालते समय खुले में डाल दिए करंट के तार, उलझा और मौत |

शिवपुरी। खबर जिले के सिरसौद थाना क्षेत्र के ग्राम दर्रोनी से आ रही है। जहां बीते कुछ दिनों पूर्व एक युवक ने अपने घर के आगे खुले तार डाल दिए। इन खुले तारों में एक मजदूर की उलझ जाने से मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में ले लिया था। परंतु आज पुलिस ने इस मामले में मर्ग जांच पर से आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार लखन जाटव निवासी दर्रोनी अपने घर की छत डलवा रहा था। घर के आगे मिक्सर मशीन भी रखी हुई थी। और खुले में तार भी उलझ रहे थे। तभी वहां से मजदूर शिवदयाल आदिवासी गुजरा। परंतु रास्ते में खुलने जगह नहीं थी तो युवक इन उलझे हुए तारों से ही होकर निकला।
तभी वह खुले पडे बिजली के तारों में उलझ गया और मिक्सर के नीचे आ गया। जिससे युवक की दर्दनाक मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने पीडित के परिजनों की शिकायत पर आरोपी लखन जाटव के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.