pub-7443694812611045 बदरवास बीईओ ऑफिस में पदस्थ रहे कांति कुमार मिश्रा पर प्रताड़ित की धाराओ के तहत कार्यवाई कराने एसपी के समक्ष पहुंचे श्री सहजाद पठान रिटायर्ड शिक्षक।। मेरे बुढ़ापे का सहारा छीना है में मर जाऊंगा दम नही लूंगा।। - Agnichakra

बदरवास बीईओ ऑफिस में पदस्थ रहे कांति कुमार मिश्रा पर प्रताड़ित की धाराओ के तहत कार्यवाई कराने एसपी के समक्ष पहुंचे श्री सहजाद पठान रिटायर्ड शिक्षक।। मेरे बुढ़ापे का सहारा छीना है में मर जाऊंगा दम नही लूंगा।।

बदरवास बीईओ ऑफिस में पदस्थ रहे कांति कुमार मिश्रा पर प्रताड़ित की धाराओ के तहत कार्यवाई कराने एसपी के समक्ष पहुंचे श्री सहजाद पठान  रिटायर्ड शिक्षक।।



मेरे बुढ़ापे का सहारा छीना है में मर जाऊंगा दम नही लूंगा।।





 मोहम्मद फरहान काजी मीडिया हॉउस रन्नौद टू शिवपुरी/   कोलारस अनुविभाग के अंतर्गत रन्नौद के बेदमऊ स्कूल पदस्थ रहे श्री पठान को और उनकी फैमली मेंबर को काफी गहरा सदमा पहुचा है उक्त मामले में शुरू से ही पठान द्वारा सभी जगह दरवाजे खट खटाये परन्तु जो बाबू कांति मिश्रा को सजा मिली है उक्त बात से सहजाद पठान व उनकी फैमली संतुष्ट नही है उनको अब पैसा भी नही चाहिए बल्कि जिस बाबू द्वारा काफी प्रताड़ित किया गया है उसको जब तक बड़ी कार्यवाई के रूप में नही देख लेते जब तक सांस नही लेंगे हालांकि कई शिकायत व मीडिया में कई बार एक बाबू की खबर से तत्काल प्रभाब से निलंबित कर हटा दिया है। पठान का यह भी कहना है में संतुष्ट नही हुआ हु तो इसी लिए में शिवपुरी पुलिस अधीक्षक महोदय के समक्ष आया हूं और कारवाई की गुहार लगाई है मुझे आश्वासन दिया है और रन्नौद थाना प्रभारी को आदेशित कर उचित कार्यवाई करे बोला गया है।।



श्री पठान को 2 साल से अधिक से काफी मानसिक प्रताड़ित किया गया जबकि श्री पठान इतने सीधे और सच्चे व्यक्तिओ में से है जो कि कई बार बोलने पर काम नही बना तब जा कर जगह जगह जा कर घूस खोर बाबू के विरोध में जाना पड़ा और वीडियो बना कर भी वायरल की और मीडिया में खुल कर आगे आये और जम कर खबर को प्रमुखता से प्रकाशन कर बाया ।।





कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.