pub-7443694812611045 तालाब में नहाने गए युवक की डूबने से मौत-। - Agnichakra

तालाब में नहाने गए युवक की डूबने से मौत-।


शिवपुरी। करैरा थाना क्षेत्र के तहत एक युवक की तालाब में डूबने से मौत हो गई। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शु कर दी है।
करैरा पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम टोडा पिछोर तालाब में एक युवक डूब गया है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक की लाश को तालाब से निकाला और लाश की शिनाख्ती की तो पता चला मृतक युवक बल्लू पुत्र इमरत लाल लोधी निवासी टोडा पिछोर का रहने वाला है। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.