pub-7443694812611045 नौकरी दिलाने ठग लिए 3 लाख- ।पीड़ित ने पुलिस थाने जा कर लगाई गुहार।समय पर एक रुपया काफी होता है अगर किसी के एक दम सीमा से अधिक पैसे की ठगी हो जाती है तो कैसा धक्का सा लगता है परन्तु इस बीच कोई नेताओ दर्द भरा फैशन चालू क्यों नही होता क्या यह सम्वेदना देना का कर्तव्य नही क्या। - Agnichakra

नौकरी दिलाने ठग लिए 3 लाख- ।पीड़ित ने पुलिस थाने जा कर लगाई गुहार।समय पर एक रुपया काफी होता है अगर किसी के एक दम सीमा से अधिक पैसे की ठगी हो जाती है तो कैसा धक्का सा लगता है परन्तु इस बीच कोई नेताओ दर्द भरा फैशन चालू क्यों नही होता क्या यह सम्वेदना देना का कर्तव्य नही क्या।


शिवपुरी। कोतवाली थाना क्षेत्र के तहत एक युवक को नोकरी का झांसा देकर 3 लाख रुपए की ठगी कर ली। अब वह रुपए वापस देने से मना कर रहे हैं। युवक ने थाने में जाकर शिकायत दर्ज करवाई जहां पुलिस ने ठगी का केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
रामप्रकाश धााकड़ पुत्र कल्यान धाकड़ निवासी ग्राम झाडेल थाना बदरवास ने पुलिस को शिकायत में बताया कि बबलू धाकड़ निवासी ग्राम गोधारी थाना तेंदुआ व राजू चौहान निवासी एमपी नगर भोपाल हाल निवासी शिवपुरी मिले और उसे सरकारी नौकरी दिलाने की बात कही। इसके एवज में उक्त युवकों ने फरियादी से 3 लाख रुपए ले लिए। लेकिन रुपए लेने के बाद भी रामप्रसाद को नौकरी नहीं दिलाई।
जब उसने नौकरी के एवज में दिए रुपए वापस मांगे तो आरोपित युवक टालमटोली करते रहे। बाद में रुपए देने से मना कर दिया। इसके बाद रामप्रसाद थाने आया और मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.