भांजा भगा ले गया युवती, मामा की कर दी मारपीट-।आज के कलयुग में बड़ी ही दस्ता करे कोई अपराध भोगे कोई अपराध व छुट फुट पिटाई के रूप में सजा
शिवपुरी। कोतवाली थाना क्षेत्र के तहत श्याम रजक पुत्र मुरारीलाल रजक की दो लोगों ने मारपीट कर दी। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। श्याम रजक ने पुलिस को शिकायत मे
बताया कि वह शराब पीने के लिए ठकुरपुरा गया हुआ था तभी वहां ठकुरपुरा में रहने वाले तीन लोग आ गए और कहने लगे कि तुम्हारा भांजा हमारी बहन को भगा ले गया है। जिस पर फरियादी ने कहा कि वह क्या करें जिस पर उक्त युवक गाली-गलौंज करने लगे। जब गाली देने से मना किया तो सभी ने मिलकर मारपीट कर दी और मौके से भाग गए।

कोई टिप्पणी नहीं