pub-7443694812611045 खाना बना रही बालिका झुलसी | - Agnichakra

खाना बना रही बालिका झुलसी |


शिवपुरी। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रातौर में बीती रात्रि एक 16 वर्षीय बालिका मीना पुत्री साहब सिंह जाटव खाना बनाते समय चिमनी गिर जाने से झुलस गई जिसे रात्रि में ही उसके परिजन अस्पताल लेकर आए। जहां डॉक्टरों ने उसका इलाज शुरू कर किया और उसे भर्ती कर लिया। इस मामले को पुलिस ने संज्ञान में लेकर जांच शुरू कर दी है।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.