pub-7443694812611045 क्षेत्रीय सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिंया शिवपुरी जिले के एक दिवसीय दौरे पर-। - Agnichakra

क्षेत्रीय सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिंया शिवपुरी जिले के एक दिवसीय दौरे पर-।


खनियाधाना ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता दिनेश कुमार झा के द्वारा बताया गया कि क्षेत्रीय सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया 25 मार्च सोमवार को शिवपुरी जिले के दौरे पर रहेंगे जिसमें सुबह प्रातः 8:30 पर शिवपुरी में सोशल मीडिया बूथ प्रभारी शिवपुरी विधानसभा एवं कोलारस  विधानसभा की बैठक लेंगें , एवं 10:30 से पिछोर में बूथ पन्ना प्रभारियों की बैठक लेंगे, और ,दोपहर 12:30 से खनियाधाना   के जेके गार्डन  केम्पस में खनियाधाना ब्लॉक की 87 पोलिंग एवं बामोर कला ब्लॉक की 65 पोलिंग कुल  152  पोलिग प्रभारियों की ऐक साथ बैठक लेंगे, इसके बाद 4. 20 पर रन्नोद में पन्ना प्रभारियों की बैठक लेंगे , रात्रि 8:00 बजे शिवपुरी पहुंच कर पन्ना प्रभारियों की बैठक लेंगे

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.