pub-7443694812611045 युवती के साथ दो युवकों ने की घर में छेड़छाड़-। - Agnichakra

युवती के साथ दो युवकों ने की घर में छेड़छाड़-।


शिवपुरी। करैरा थाना क्षेत्र के तहत आने वाले ग्राम अंदोरा में रिश्तेदारी में आई युवती के साथ दो युवकों ने छेड़छाड़ कर दी। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
ग्राम हरीपुरा थाना डबरा की रहने वाली युवती ने पुलिस को शिकायत में बताया कि 23 मार्च को वह करैरा के ग्राम अंदोरा में रिश्तेदार के यहां आई हुई थी। दोपहर के करीब 2 बजे गांव में रहने वाला निक्की उर्फ निकेश रावत व भगवंत रावत निवासी चितावनी थाना डबरा घर में घुस आए और छेड़छाड़ करने लगे। किशोरी के शोर मचाने पर युवक मौके से भाग गए। इसके बाद किशोरी ने परिजनों को घटना के बारे में बताया और थाने में शिकायत दर्ज करवाई।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.