pub-7443694812611045 ,,,,कांग्रेस ने कहा था मनचलो की खेर नही होगी हमारी सरकार आने पर#क्या केवल छुट मुट कार्यवाई में सिमट रही घटनाये,,,,,✒👇गांव के ही युवक के साथ फरार हो गई नाबालिग किशोरी, मामला दर्ज | - Agnichakra

,,,,कांग्रेस ने कहा था मनचलो की खेर नही होगी हमारी सरकार आने पर#क्या केवल छुट मुट कार्यवाई में सिमट रही घटनाये,,,,,✒👇गांव के ही युवक के साथ फरार हो गई नाबालिग किशोरी, मामला दर्ज |


शिवपुरी। खबर जिले के सीहोर थाना क्षेत्र के ग्राम छितरी से आ रही है। जहां बीते रोज एक नाबालिग किशोरी अपने घर से अचानक गायव हो गई। इस मामले की सूचना परिजनों ने पुलिस को दी। इस मामले में पुलिस ने किशोरी के नाबालिग होने के चलते अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार छितरी निवासी एक 17 वर्षीय किशोरी अचानक अपने घर से गायब हो गई। परिजनों ने तत्काल इस मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने किशोरी के नाबालिग होने के चलते इस मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है।
उसके बाद परिजनों ने जब जानकारी जुटाई तो सामने आया कि उक्त किशोरी का गांव के ही गोलू जाटव के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। किशोरी के गायब होने के बाद से गोलू भी गांव में दिखाई नहीं दे रहा। जिसपर परिजन गोलू पर अपहरण का अंदेशा लगा रहे है।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.