हनुमान मंदिर से चोर चुरा ले गए घंटे व नकदी- । शातिर बदमाश धार्मिक स्थल पर कब अपनी निगाहो पर करेंगे कण्ट्रोल
शिवपुरी। दिनारा थाना क्षेत्र के तहत चोरों ने शुक्रवार की रात हनुमान मंदिर थनरा सरकार में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर यहां से 60 किलो के घंटे व दानपेटी में से 1500 रुपए चुराकर ले गए।
पुलिस को शिकायत मंदिर के पुजारी राजेंद् प्रसाद पुत्र रामदीप शर्मा ने बताया कि जब सुबह मंदिर खोलने आए तो देखा कि मंदिर में लगे घंटे चोरी हो गए हैं साथ ही दानपेटी में से रुपए गायब है। मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का मुआयना कर केस दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

कोई टिप्पणी नहीं