pub-7443694812611045 तेज रफ्तार बस पलटी, एक दर्जन यात्री घायल- । - Agnichakra

तेज रफ्तार बस पलटी, एक दर्जन यात्री घायल- ।

बदरवास। बदरवास थाना क्षेत्र के तहत हाइवे पर रविवार को सुबह के समय एक बस अनियंित्रत होकर पलट गई। बस में लगभग 40 यात्री सवार थे जिसमें से एक दर्जन यात्री चोटिल हो गए। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार बदरवास से यात्रियों को लेकर बस निकली। यात्रियों के अनुसार बस चालक वाहन को तेज चला रहा था जिस पर कई बार यात्रियों ने बस को धीरे चलाने को कहा लेकिन वह नहीं माना। तभी शर्मा होटल के पास बस अनियंित्रत हो गई और पलट गई। घटना में करीब एक दर्जन यात्री चोटिल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया।।।।


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.