pub-7443694812611045 खर्चे के रुपए मांगने पर महिला की मारपीट-। - Agnichakra

खर्चे के रुपए मांगने पर महिला की मारपीट-।

शिवपुरी। कोतवाली थाना क्षेत्र के तहत एक युवक ने महिला की मारपीट कर दी। मामले महिला द्वारा खर्चे के रुपए मांगना बताया जा रहा है। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।





उर्मिला पत्नी अशोक कुमार अरोरा निवासी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी ने पुलिस को शिकायत में बताया कि दीपक उर्फ दीपू पुत्र रामकुमार खुराना निवासी आरके पुरम कॉलोनी ने शनिवार को शाम उसके घर पर आया और उसके साथ गाली-गलौंज करने लगा। महिला ने बताया कि दीपक से उसने खर्चे के रुपए मांगे थे। इसी बात को लेकर वह झगड़ा करने लगा और मारपीट कर दी। मारपीट के बाद आरोपित उसे जान से मारने की धमकी देकर भाग गया।


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.