pub-7443694812611045 मध्यप्रदेश में भाजपा की पहली लिस्ट जारी मुरैना से नरेंद्र सिंह तोमर एवं राकेश सिंह जबलपुर से उम्मीदवार व उमा भारती बनी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष - । - Agnichakra

मध्यप्रदेश में भाजपा की पहली लिस्ट जारी मुरैना से नरेंद्र सिंह तोमर एवं राकेश सिंह जबलपुर से उम्मीदवार व उमा भारती बनी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष - ।

नई दिल्ली। भाजपा ने मध्यप्रदेश के लिए अपने पहली सूची जारी कर दी है। जारी सूची में नरेंद्र सिंह तोमर मुरैना, खण्डवा से नन्दकुमार सिंह उम्मीदवार होंगे। भागीरथ प्रसाद का टिकट कट गया है। चिंतामन मालवीय का टिकट कटा भी कट गया हैै। इसी तरह ज्योति धुर्वे का भी टिकट कट गया है।
मुरैना से नरेन्द्र सिंह तोमर, दमोह- प्रहलाद पटेल, सतना- गणेश सिंह, खंडवा नंदकुमार सिंह चौहान, मंडला- फग्गन सिंह कुलस्ते, टीकमगढ़- वीरेन्द्र खटीक, सीधी- रीति पाठक, जबलपुर- राकेश सिंह, शहडोल से हिमाद्रि सिंह, मंदसौर से सुधीर गुप्ता रीवा से जनार्दन मिश्रा, उज्जैन अनिल फिरोजिया उम्मीदवार होोंगे। अनूप मिश्रा का टिकट कट गया है। उमाभारती को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है।
देखें सूची

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.